/newsnation/media/media_files/2024/10/24/XDgg7Ns99oXW0qPcLiwq.jpg)
Madhuri Dixit Diwali Memory)
Diwai 2024: दिवाली का त्योहार अब जल्द ही आने वाला बै. ऐसे में लोगों ने अपने घरों में तैयारी भी शुरू कर दी है. दिवाली के दिन कई बॉलीवुड फिल्में भी रिलीज होने जा रही हैं, जिसमें से एक कार्तिक आर्यन, माधरी दीक्षित और विद्या बालन की भूल भुलैया 3 भी है. दीवाली की उत्साह जितना आम लोगों के बीच नजर आता है, उतना ही बॉलीवुड सेलेब्स में भी देखने को मिलता है. कई सितारों का दिवाली फेवरेट फेस्टिवल होता है. लेकिन इनमें से ही एक एक्ट्रेस हैं माधुरी दीक्षित, जिसके लिए दिवाली एक बुरे सपने से कम नहीं है. दरअसल, ये किस्सा एक्ट्रेस (Madhuri Dixit Diwali Memory) के बचपन से जुड़ा है. चलिए जानते हैं, इसके बारे में.
माधुरी के साथ हुआ था हादसा
दरअसल, एक पुराने इंटरव्यू में माधुरी ने दिवाली को लेकर अपने बचपन के किस्से के बारे में बताया था. एक्ट्रेस ने कहा था कि- 'एक बार मैं अपनी दोस्त के साथ दिवाली मना रही थी. तब एक लड़का ने मेरे हाथ में रखे पटाखे में आग लगा दी थी. पटाखे की आग मेरे बालों में लग गई और सारे बाल जल गए थे.' माधुरी दीक्षित ने ये भी खुलासा किया था कि उनके बाल बहुत ज्यादा जल गए थे. ऐसे में उनको काफी दिनों तक गंजा भी रहना पड़ा था. उन्होंने आगे कहा था- 'मैं बस इस बात का शुक्र मनाती हूं कि उस दौरान मेरे चेहरे पर कोई आंच नहीं आई थी, नहीं तो आज मैं एक्ट्रेस ना होती. वो हादसा मेरे लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं है.'
पटाखों से दूर रहती हैं एक्ट्रेस
बचपन में हुए हादसे के बाद से ही माधुरी दीवाली में पटाखों से दूर रहती हैं. हालांकि उन्हें ये त्यौहार पसंद हैं और वो हर साल इसे मनाती हैं. एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो वोभूल भुलैया 3 में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में वो कार्तिक आर्यन, विद्या बालन और तृप्ति डिमरी के साथ नजर आएंगी. इससे पहले एक्ट्रेस को मजा मा, कलंक, टोटल धमाल जैसी फिल्मों में देखा गया है. वहीं एक्ट्रेस कई टीवी रियलिटी शोज को जज भी कर चुकी हैं.
ये भी पढ़ें- Abhishek Bachchan इस वजह से ऐश्वर्या के घर हुई पार्टी में नहीं हुए शामिल, सामने आई ये बड़ी वजह