माधुरी दीक्षित के लिए फिल्म 'बेटा' का फर्स्ट हाफ गेम चेंजर हुआ साबित, डायरेक्टर ने बताई वजह

Madhuri Dixit Film 'Beta': माधुरी दीक्षित, अनिल कपूर की ब्लॉकबस्टर फिल्म बेटा आज भी दर्शकों के लिए एक क्लासिक फिल्म है. इसी पर बात करते हुए फिल्म के डायरेक्टर ने कुछ ऐसी बातें बताई है जिसकी वजह से उन्हें फिल्म का फर्स्ट हाफ चेंज करना पड़ गया था.

Madhuri Dixit Film 'Beta': माधुरी दीक्षित, अनिल कपूर की ब्लॉकबस्टर फिल्म बेटा आज भी दर्शकों के लिए एक क्लासिक फिल्म है. इसी पर बात करते हुए फिल्म के डायरेक्टर ने कुछ ऐसी बातें बताई है जिसकी वजह से उन्हें फिल्म का फर्स्ट हाफ चेंज करना पड़ गया था.

author-image
Sezal Thakur
New Update
madhuri beta

Image Source- Social Media

Madhuri Dixit Film 'Beta': 1992 में रिलीज़ हुई माधुरी दीक्षित, अनिल कपूर स्टार्रर बेटा न केवल एक ब्लॉकबस्टर साबित हुई बल्कि इसके गाने और कहानी ने लोगों को एक नया ट्रेंड दे दिया था. हालाँकि इस फिल्म के रिलीज़ से पहले डायरेक्टर साहब ने इसमें काफी बदलाव किए गए थे क्योंकि इन्हे वो बकवास लगी थी, ऐसा क्यों आइए जानते है. 

Advertisment

दो दिन में किया फर्स्ट हाफ चेंज

एक बातचीत के दौरान निर्देशक इंद्र कुमार ने बताया 'उन्होंने जब पहली बार बेटा का पहला हाफ देखा, तो उन्हें यह बिल्कुल पसंद नहीं आया और उन्होंने तुरंत इसे दोबारा लिखने और शूट करने का डिसिशन लिया और केवल दो दिनों में उन्होंने यह काम कर दिखाया और बाद में अनिल कपूर को इन चेंजेस के बारे में बताया और फिर रिलीज होने के बाद फिल्म ने इतिहास रच दिया.' इन्द्र ने बताया कि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर छप्पर फाड़ कमाई की थी और उस दशक की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. इसके बाद इंद्र में कहा 'फिल्म के गाने भी ऑडियंस का दिल जीतने में कामयाब रहे थे जिसने माधुरी दीक्षित के करियर को नया मोड़ दिया और उन्हें रातों-रात सुपरस्टार बना दिया था.'

फिल्म के एक गाने ने मचा दी धूम 

डायरेक्टर साहब ने बातचीत में ये भी बताया 'फिल्म के एक गाने धक धक करने लगा ने लोगों के होश उड़ा दिए थे और अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित की केमिस्ट्री ने सभी पर जादू सा बिखेर दिया था जिसकी वजह से फर्स्ट हाफ को चेंज करने का मेरा डिसिशन सही निकला क्योंकि पहले इस फिल्म की कहानी अनिल कपूर के इर्द-गिर्द घूमने वाली थी पर बाद में स्टोरी का कम्पलीट शिफ्ट माधुरी दीक्षित के किरदार सरस्वती की तरफ हो गया था जो दर्शकों को लुभाने में कामयाब हो गयी थी.'

फिल्म बेटा के बारे में और जाने 

आज भी लोग बेटा फिल्म को देखना पसंद करते हैं और यह फिल्म लोगों के दिलों में अपनी खास जगह बनाए हुई है. फिल्म में माधुरी दीक्षित और अनिल कपूर के अलावा अरुणा ईरानी, अनुपम खेर, भारती अचरेकर, राजीव मेहता और आकाश खुराना मुख्य रोल्स में नजर आए थे. फिल्म का म्यूजिक कंपोज़ किया था आनंद-मिलिंद और संगीत सम्राट इलियाराजा ने जिनके गानों ने आज भी हमारे दिलों में अपनी एक खास जगह हासिल की हुई है. इसके साथ ही इस आइकोनिक फिल्म ने 38th फिल्मफेयर अवार्ड्स में भी 9 नॉमिनेशंस हासिल किए थे.

ये भी पढ़ें- 'पहले डॉक्टर से पूछो', सर्जरी के बाद जिम करने पहुंची हिना खान, फोटोज देख यूजर ने दी ये सलाह

Entertainment News in Hindi Anil Kapoor Bollywood News in Hindi Madhuri Dixit latest news in Hindi Madhuri Dixit Movies
      
Advertisment