गुड फ्राइडे के दिन OTT पर आ रही है ये फिल्म, एंटरटेनमेंट के साथ कर सकते हैं फेस्टिवल सेलिब्रेशन

गुड फ्राइडे के मौके पर रसिका दुग्गल और बाबिल खान स्टारर थ्रिलर फिल्म 'लॉगआउट' OTT प्लेटफॉर्म ZEE5 पर रिलीज होने जा रही है . जानिए इस फिल्म से जुड़ी खास बातें.

गुड फ्राइडे के मौके पर रसिका दुग्गल और बाबिल खान स्टारर थ्रिलर फिल्म 'लॉगआउट' OTT प्लेटफॉर्म ZEE5 पर रिलीज होने जा रही है . जानिए इस फिल्म से जुड़ी खास बातें.

author-image
Gaurav Prabhakar
New Update
logout movie starring rasika dugal and babil khan

Photograph: (Social Media)

गुड फ्राइडे (Good Friday 2025) का दिन ईसाई धर्म में खास महत्व रखता है, जहां लोग शांति, प्रार्थना और बलिदान की भावना के साथ दिन बिताते हैं. आमतौर पर इस दिन गंभीर वातावरण बना रहता है. लेकिन मौजूदा समय में लोग लंबे वीकेंड और छुट्टियों का फायदा उठाते हुए फैमिली टाइम या हल्के-फुल्के एंटरटेनमेंट का भी प्लान करते हैं. ऐसे में इस गुड फ्राइडे पर OTT दर्शकों के लिए एक खास तोहफा आ रहा है. रसिका दुग्गल और बाबिल खान की थ्रिलर फिल्म 'लॉगआउट' 18 अप्रैल 2025 को ZEE5 पर स्ट्रीम होने जा रही है.

Advertisment

डिजिटल युग की सच्चाई दिखाएगी 'लॉगआउट'

'लॉगआउट' (logout movie) एक थ्रिलर ड्रामा है जो डिजिटल दुनिया की उलझनों और इंसानी रिश्तों में आ रही दूरियों को दर्शाता है. फिल्म के ट्रेलर से ही साफ हो चुका है कि इसमें सस्पेंस और इमोशन का जबरदस्त मिक्स देखने को मिलेगा. रसिका दुग्गल (Rasika Duggal) हमेशा की तरह अपने नैचुरल एक्टिंग स्टाइल से किरदार में गहराई लाती नजर आएंगी. वहीं बाबिल खान (Babil Khan) इस फिल्म में एक जटिल किरदार निभाते दिखेंगे, जो उनके करियर में एक नया मुकाम साबित हो सकता है.

क्यों खास है 'लॉगआउट' की रिलीज?

'लॉगआउट' की रिलीज डेट इसलिए भी खास है क्योंकि यह गुड फ्राइडे के मौके पर हो रही है. लंबे वीकेंड पर दर्शकों के पास घर बैठे कुछ नया और दिलचस्प देखने का मौका मिलेगा. साथ ही ZEE5 जैसे बड़े OTT प्लेटफॉर्म पर प्रीमियर होने से फिल्म को बड़ी ऑडियंस तक पहुंचने का फायदा मिल सकता है.
यह फिल्म उन दर्शकों के लिए परफेक्ट साबित होगी जो थ्रिलर, सस्पेंस और रिश्तों की जटिलताओं से भरी कहानियों को पसंद करते हैं.

फैमिली टाइम और थ्रिलर का परफेक्ट कॉम्बो

जहां गुड फ्राइडे को लेकर लोगों के मन में धार्मिक आस्था और शांति का भाव रहेगा, वहीं इस मौके पर फैमिली के साथ घर बैठे कुछ अच्छा कंटेंट देखने का मौका भी मिलेगा. 'लॉगआउट' का गहरा और थ्रिल से भरपूर कंटेंट निश्चित तौर पर वीकेंड को और भी यादगार बना सकता है. अब देखना दिलचस्प होगा कि रसिका और बाबिल की यह जोड़ी दर्शकों के दिलों में कितनी गहरी छाप छोड़ती है.

ये भी पढ़ें: 185 करोड़ का घर खरीदने वाली सीमा सिंह की बेटी की संगीत में उमड़ा बाॅलीवुड, शाहिद ने किया डांस तो सुष्मिता ने की होस्टिंग

Entertainment News in Hindi मनोरंजन समाचार बॉलीवुड Bollywood News in Hindi Babil Khan हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें bollywood latest news in hindi Rasika Duggal Good Friday 2025 logout movie
      
Advertisment