/newsnation/media/media_files/2024/11/18/0zyuSYQ6VkkplOaRO7Vv.jpg)
Hania aamir top pakistani dramas
Hania aamir top hit pakistani dramas: इन दिनों इंडिया में पाकिस्तानी शोज भी काफी धूम मचा रहा है. पाॅपुलैरिटी की बात करें तो इन दिनों पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर का शो 'कभी मैं कभी तुम' लोगों के बीच छाया हुआ है. अगर आप भी पाकिस्तानी शोज के प्रेमी हैं तो आप हानिया आमिर के ये टॉप हिट पाकिस्तानी ड्रामा जरूर देखें, जिसकी कहानी से लेकर हानिया की एक्टिंग तक आपके दिल को ठू जाएगी.
'कभी मैं कभी तुम'
हानिया आमिर का सबसे ज़्यादा पसंद किया जाने वाला सीरियल 'कभी मैं कभी तुम' है. इस शो में हानिया आमिर-फहाद मुस्तफा के साथ नजर आई हैं. फहाद ने इस शो के जरिए लगभग 9 साल बाद दमदार वापसी की है. दोनों की स्टार्स का ये शो हिट साबित हुआ. लोग इस शो को खूब पंसद कर रहे हैं.
'संग-ए-माह'
विलियम शेक्सपियर की 'हेमलेट' से प्रेरित 'संग-ए-माह' शो को भी लोग खूब पसंद कर रहे हैं. ये सीरीज एक जवान लड़के के इर्द-गिर्द घूमता है, जो अपने पिता की मौत का बदला लेने का फैसला करता है. इस शो में हानिया के अलावा नौमान इजाज, आतिफ असलम, सानिया सईद जैसे सितारे भी अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीतते नजर आ रहे हैं.
'मेरे हमसफ़र'
इस रोमांटिक सीरियल में हानिया आमिर के साथ फ़रहान सईद ने काम किया था. ये एक रोमांटिक पाकिस्ताना टीवी सीरीज है. Qasim Ali Mureed के डायरेक्शन में बने इस शो का पहला एपिसोड साल 2021 में आया था और ये शो 2022 को खत्म हो गया था. हालांकि फैंस ये शो आज भी देखना पसंद करते हैं.
'इश्किया'
साल 2020 में आए इस शो को लोगों ने खूब पसंद किया था. ये प्यार, भरोसे और धोखे की कहानी है, जो हमजा, हमना और Rumaisa के इर्द-गिर्द घूमती है. इसमें फिरोज खान, हानिया आमिर और रमशा खान लीड रोल में नजर आए थे.
'दिलरुबा'
इस शो में हानिया आमिर ने इंटरनेट सिलेब्रिटी सनम का किरदार निभाया था. इसमें शेहरोज सब्जवारी, सैयद जिब्रान, मोहिब मिर्जा, असद सिद्दीकी, घाना अली, लैला वस्ती और मरीना खान भी सपोर्टिंग रोल में हैं. हानिया के इस शो को भी लोगों का बेशुमार प्यार मिला था.
'मुझे प्यार हुआ था'
साल 2022 में आए इस रोमांटिक ड्रामा को भी लोगों ने खूब पंसद किया था. शो में वहाज अली, हानिया आमिर और Zaviyar Nauman Ijaz लीड रोल में थे. इनके साथ राब्या, सलमान हसन, शाहीन खान और एंजेलिन मलिक सपोर्टिंग रोल में नजर आए.
ये भी पढ़ें- धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा में साधु-संत ही नहीं, बल्कि संजय दत्त समेत ये हस्तियां भी होंगी शामिल