Pawan Singh को लेकर लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने दिया बयान, जान से मारने की धमकी को लेकर जारी किया ऑडियो

Pawan Singh News: हाल ही में खबर आई थी कि भोजपुरी पावरस्टार पवन सिंह को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी दी गई है. इसी बीच अब इस गैंग की तरफ से एक ऑडियो सामने आया है.

Pawan Singh News: हाल ही में खबर आई थी कि भोजपुरी पावरस्टार पवन सिंह को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी दी गई है. इसी बीच अब इस गैंग की तरफ से एक ऑडियो सामने आया है.

author-image
Uma Sharma
New Update
Pawan Singh Lawrence Bishnoi

Pawan Singh News: भोजपुरी सिनेमा के पावरस्टार पवन सिंह बीते कुछ समय से लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. जी हां, पवन सिंह कभी अपने प्रोजेक्ट्स को लेकर तो कभी निजी वजहों से चर्चा का हिस्सा रहते हैं. वहीं हाल ही में 7 दिसंबर को आयोजित सलमान खान के शो ‘बिग बॉस 19’ के ग्रैंड फिनाले में उन्होंने शिरकत की थी. हालांकि, इससे पहले पवन सिंह ने दावा किया था कि उन्हें धमकी भरे मैसेज मिल रहे हैं, जिनमें लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम सामने आया था.

Advertisment

ऐसे में अब इस पूरे मामले पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से सफाई दी गई है. गैंग से जुड़े बताए जा रहे हरि बॉक्सर की तरफ से एक ऑडियो मैसेज जारी किया गया है, जिसमें पवन सिंह को धमकी देने के आरोपों को पूरी तरह खारिज किया गया है.

'लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम बेवजह घसीटा जा रहा है'

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस ऑडियो में हरि बॉक्सर का कहना है कि पवन सिंह को गैंग की ओर से न तो कोई कॉल की गई है और न ही किसी तरह की धमकी दी गई है. हरि बॉक्सर ने आशंका जताई कि पवन सिंह ऐसा बयान शायद सुरक्षा लेने के उद्देश्य से दे रहे हों. उन्होंने कहा कि इस मामले में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम बेवजह घसीटा जा रहा है.

पवन सिंह के बयान को बताया गलत

ऑडियो मैसेज में हरि बॉक्सर ने आरोप लगाया कि पवन सिंह गैंग के खिलाफ बयान दे रहे हैं और थाने में शिकायत भी दर्ज कराई गई है, जबकि गैंग का इस पूरे मामले से कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने दोहराया कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने पवन सिंह को किसी भी प्रकार की धमकी नहीं दी है. हरि बॉक्सर ने यह भी कहा कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग जो भी करता है, वह खुलेआम करता है. ऑडियो में यह दावा भी किया गया कि सलमान खान के साथ काम करने वालों को धमकी नहीं दी जाती, बल्कि सीधे कार्रवाई की जाती है, हालांकि इस बयान को लेकर भी विवाद खड़ा हो गया है.

ये भी पढ़ें: 20 की उम्र में दीपिका, आलिया को टक्कर दे रहीं Dhurandhar एक्ट्रेस Sara Arjun, सादगी पर हर कोई है फिदा

pawan singh Lawrence Bishnoi
Advertisment