/newsnation/media/media_files/2026/01/15/laughter-chefs-3-2026-01-15-12-51-15.jpg)
Laughter Chefs 3 Photograph: (JioHotstar)
Laughter Chefs 3: पॉपुलर सेलेब्रिटी रियलिटी और कॉमेडी शो लॉफ्टर शेफ (Laughter Chefs) अपने धमाकेदार सीजन 1 और 2 के बाद तीसरे सीजन की ओर बढ़ गया है. इस समय तीसरा सीजन लोगों को बेहद पसंद आ रहा है. लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि शो को किसी की नजर लग गई है. पहले ईशा मालविया, फिर ईशा सिंह और विवियन डीसेना के शो छोड़ने की खबर आ रही थी. वहीं, अब लाफ्टर शेफ 3 से और भी सेलेब्स का पत्ता साफ होने वाला है. चलिए जानते हैं, क्यों शो छोड़कर जा रहे हैं सेलेब्स.
कौन-कौन से सेलेब्स छोड़ रहे शो?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'लाफ्टर शेफ 3' से ईशा सिंह (Esha Singh), ईशा मालवीय (Isha Malviya), विवियन डिसेना (Vivian D'sena) के बाद अब गुरमीत चौधरी (Gurmeet Choudhary) और उनकी पत्नी देबीना बनर्जी (Debina Benerjee) ने भी शो छोड़ दिया है. कहा जा रहा है कि ये सेलेब्स अब बड़े प्रोजेक्ट्स की वजह से शो से चले गए हैं. वहीं, कहा तो ये भी जा रहा है कि कुछ को टीआरपी की वजह से निकाला गया है.
अब इन स्टार्स की होगी एंट्री?
एक तरफ जहां 'लाफ्टर शेफ 3' से सेलेब्स के बाहर होने की खबर आ रही है. तो दूसरी तरफ कहा जा रहा है कि मेकर्स शो में पुराने कलाकारों को दोबारा लेकर आने वाले हैं. खबरें हैं कि अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, निया शर्मा और सुदेश लहरी को शो में मेकर्स वापस लाने जा रहे हैं. हालांकि अभी तक मेकर्स की तरफ से इन खबरों पर कोई औपचारिक बयान सामने नहीं आया है. अब फैंस को अपकमिंग एपिसोड का इंतजार है, जिसके बाद पता चल पाएगा कि असल में कौन आउट और कौन शो में इन हुआ है.
ये भी पढ़ें- क्या बॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए ईशा मालवीय ने छोड़ा 'Laughter Chefs 3'? एक्ट्रेस ने खुद बताई वजह
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us