Advertisment

Madhura Jasraj Death: पंडित जसराज की पत्नी का निधन, लंबे समय से थीं बीमार

Madhura Jasraj Death: दिवंगत पंडित जसराज की पत्नी और फिल्म निर्माता मधुरा पंडित जसराज का निधन हो गया है. 25 सितंबर, 2024 की सुबह उन्होंने 86 साल की उम्र में आखिरी सांस ली.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Madhura Jasraj
Advertisment

Madhura Jasraj Death: मलाइका अरोड़ा और हिमेश रेशमिया के पिता की मौत के बाद फिर से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से बुरी खबर सुनने को मिल रही है. दिवंगत पंडित जसराज (Pandit Jasraj) की पत्नी मधुरा पंडित जसराज (Madhura Jasraj) का निधन हो गया है. लंबे समय से बीमारी से जूझ रहीं मधुरा पंडित ने आज (25 सितंबर) सुबह 86 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. उनकी बेटी दुर्गा ने अपनी मां के निधन की खबर  दी. उन्होंने बताया कि महीनों से तबीयत खराब होने के चलते उनका निधन हो गया. मधुरा का अंतिम संस्कार आज शाम ओशिवारा श्मशान घाट में किया जाएगा.

पति के साथ मिलकर किया काम

मधुरा पंडित जसराज ने कई किताबें लिखी हैं, जिनमें वी शांताराम: द मैन हू चेंज्ड इंडियन सिनेमा,  मराठी जीवनी शांताराम शामिल है.उन्होंने  फिल्म ‘आई तुझ आशीर्वाद’ का निर्देशन  भी किया है. वह 73 साल की उम्र में डेब्यू करने वाली पहली निर्देशक बनीं थी. उनकी फिल्म 2010 में रिलीज हुई थी. उन्होंने अपने पति पंडित जसराज (Pandit Jasraj) के साथ कई डॉक्टूमेंट्री और नाटकों का मिलकर निर्देशन किया था. इसके साथ ही उन्होंने अपने पति की बायोग्राफी भी लिखी थी. उन्होंने शास्त्रीय संगीत से जुड़े अनेक म्यूजिक एल्बम में अपना सहयोग दिया था.

कौन थे पंडित जसराज?

बता दें, पंडित जसराज मेवाती घराने के गायक थे, उनके संगीत का दुनियाभर में काफी नाम था. उनके नाम पर  न्यूयॉर्क में एक संगीत भवन का नाम भी 'पंडित जसराज ऑडिटोरियम' रखा गया है. पंडित जसराज को पद्मविभूषण, पद्मभूषण, पद्मश्री, कालिदास सम्मान, संगीत नाटक अकादमी रत्न-सदस्यता, कांची कामकोटि का 'अस्थाना विद्वानम,' महाराष्ट्र गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है. उनकी पत्नी ने भी कई संगीत में अपना सहयोग दिया है. अब उनके निधन से पूरे परिवार में शोक की लहर है.

ये भी पढ़ें- इस कॉन्सर्ट के सामने कुछ भी नहीं 'कोल्डप्ले', करोड़ों में बिकी थी टिकट

 

Pandit Jasraj Death Pandit Jasraj Cultural Madhura Jasraj Death Pandit Jasraj
Advertisment
Advertisment
Advertisment