अपने मजनूं के साथ स्पॉट हुईं लैला तृप्ति डिमरी, ब्लैक आउटफिट में की ट्यूनिंग

तृप्ति डिमरी ने ने रणबीर कपूर के साथ फिल्म 'एनिमल' में छोटे से रोल से बवाल मचा दिया था. उनकी फिल्म लैला-मजनूं भी हाल में थिएटर में दोबारा रिलीज हुई है.

तृप्ति डिमरी ने ने रणबीर कपूर के साथ फिल्म 'एनिमल' में छोटे से रोल से बवाल मचा दिया था. उनकी फिल्म लैला-मजनूं भी हाल में थिएटर में दोबारा रिलीज हुई है.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Triptii Dimri Sam Merchant

Triptii Dimri Boyfriend: बॉलीवुड एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी हमेशा सुर्खियों में रहती हैं. एक्ट्रेस ने रणबीर कपूर के साथ फिल्म एनिमल में काम करने के बाद लाखों लोगों को अपना दीवाना बना लिया था. वह देश की नेशनल क्रश बन गईं. हाल में तृप्ति की फिल्म लैला-मजनूं रिलीज हुई थी. एक्ट्रेस अब अपनी डेटिंग लाइफ को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रही हैं. एक्ट्रेस अपने कथित बॉयफ्रेंड सैम मर्चेंट के साथ अक्सर स्पॉट होती रहती हैं.एक बार फिर, भाभी 2 ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ मुंबई में नजर आई. उनकी फोटोज इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं. 

Advertisment

ब्लैक जंपसूट में स्टाइलिश दिखीं तृप्ति
25 अगस्त को, तृप्ति डिमरी ने मुंबई के एक मशहूर रेस्ट्रोरेंट के बाहर अपनी लग्जरी कार से उतरकर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा. एक्ट्रेस ने इस मौके पर स्टाइलिश पैंटसूट पहना था. वह काफी ग्लैमरस लग रही थीं. डिमरी ने अपने लुक को स्लिंग बैग, रिस्टबैंड, गोल्डन हूप इयररिंग्स और हाई हील्स से पूरा किया. वह फैंस के साथ फोटोज खिंचवाती नजर आईं.

यहां तृप्ति अपने बॉयफ्रेंड सैम मर्चेंट के साथ स्पॉट हुईं. थोड़ी देर बाद ही सैम भी वहां पहुंच गए और तृप्ति को ज्वॉइन किया.  सैम ने भी प्लेन ब्लैक टी-शर्ट पहनी हुई थी. वह काफी कूल दिख रहे थे. कपल ने यहां ब्लैक आउटफिट में ट्यूनिंग करके कपल गोल्स सेट किए. 

तृप्ति डिमरी और सैम मर्चेंट काफी समय से लगातार डेटिंग को लेकर चर्चा में हैं. हालांकि, दोनों ने अपनी लव-लाइफ को कंफर्म नहीं किया है. एक्ट्रेस के फिल्मी करियर की बात करें तो तृप्ति ने मॉम, पोस्टर बॉयज़, बुलबुल और क़ला जैसी फ़िल्मों में काम किया है. एनिमल में ज़ोया का किरदार निभाकर वह रातों-रात मशहूर हो गईं.

वर्क फ्रंट की बात करें तो वह आखिरी बार विक्की कौशल और एमी विर्क के साथ बैड न्यूज़ में नजर आई थीं. डिमरी कार्तिक आर्यन के साथ भूल भुलैया 3 में भी स्क्रीन शेयर करेंगी, जो दिवाली 2024 वीकेंड पर रिलीज़ होगी. धड़क 2 भी उनके कार्ड पर है.

ये भी पढे़ं- Adbhut Trailer: न थिएटर... न OTT, सीधे TV पर रिलीज होगी ये सुपरनैचुरल थ्रिलर फिल्म, जानें कब और कहां देख सकेंगे?

ये भी पढ़ें-  Munjya OTT Release: स्त्री 2 से पहले OTT पर आ रही है ये खतरनाक हॉरर फिल्म, जानें कब और कहां देखें 

Bollywood News in Hindi Bollywood News Triptii Dimri sam merchant bollywood news hindi Trupti Dimri and Sam Merchant Triptii Dimri boy friend Triptii Dimri boyfriend Triptii Dimri Animal Bollywood news and gossip Bollywood News gossip
      
Advertisment