'अपना पैड दिखाओ', पीरियड्स दर्द से तड़पती एक्ट्रेस से BF ने कही ये अजीब बात

Actress BF asked to show sanitary pad: पीरियड्स के दिनों में आम हो या खास सभी महिलाओं को इस दौरान काफी दर्द का सामना करना पड़ता है. इसी बीच हाल ही में एक एक्ट्रेस ने अपने पीरियड्स के दर्द पर बात करते हुए एक अजीब किस्सा सुनाया है. ये किस्सा आपको हैरान कर सकता है.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project (80)D

एक्ट्रेस के बॉयफ्रेंड ने की सेनेटरी पैड दिखाने की डिमांड

Actress BF asked to show sanitary pad: पीरियड्स के दिनों में सभी महिलाओं को काफी परेशानी होती है. इस दौरान का दर्द सहन करना कभी-कभी काफी मुश्किल हो जाता है. ये दर्द महिलाओं को हर महीने ही सहन करना पड़ता है. लेकिन लड़कियों के लिए पीरियड्स जितना नार्मल है हमारे समाज ने इसे उतना ही जटिल बना दिया है.आज के समय में भी कई लोग इसपर बात करने से शर्माते हैं. तो वहीं कुछ लोग इस बात को घर के लड़कों से छिपाते हैं.

Advertisment

एक्ट्रेस ने BF को बताया पीरियड्स के बारे में

कुछ ऐसा ही एक एक्ट्रेस के बॉयफ्रेंड के साथ भी हुआ. उसे पता नहीं था कि पीरियड्स होता क्या है. यहां तक कि उसने कभी सेनेटरी पैड भी नहीं देखा था.इस बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि जब वह एक दिन डांस क्लास से घर आ रही थी तो उन्हें पीरियड्स आ गया. इस बारे में उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड को बताया. एक्ट्रेस ने बॉयफ्रेंड से कहा कि वह पीरियड्स में हैं और दर्द की वजह से वह ठीक से चल भी नहीं पा रही हैं.

एक्ट्रेस के बॉयफ्रेंड ने की सेनेटरी पैड दिखाने की डिमांड

एक्ट्रेस ने आगे बताया कि उनकी ये बाते सुनकर उनका बॉयफ्रेंड चौंक गया था. क्योंकि इससे पहले कभी उससे किसी लड़की ने पीरियड्स पर बात नहीं कि थी. इसके बाद एक्ट्रेस ने अपने बॉयफ्रेंड को पीरियड्स का पूरा बायोलाॅजिकल प्राॅसेस समझाया. इसके बाद एक्ट्रेस के बॉयफ्रेंड ने उन्हें सेनेटरी पैड दिखाने के लिए कहा. क्योंकि उसने कभी नहीं देखा था. इसके बाद एक्ट्रेस ने अपने बैग में रखा सेनेटरी पैड अपने बॉयफ्रेंड को दिखाया और कहा इसे आराम से देखो इसे देखने में कोई शर्म नहीं है.

लड़कों को होना चाहिए पीरियड्स के बारे में पता

हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं उनका नाम प्रतिभा रांटा है. प्रतिभा रांटा हाल ही में आमिर खान द्वारा प्रोड्यूस और किरण राव निर्देशित फिल्म लापता लेडीज में जया के किरदार में नजर आई थीं. उनके संजीदगी से भरे अभिनय ने दर्शकों के दिलों पर अमिट छाप छोड़ी थी.  वहीं प्रतिभा ने इस इंटरव्यू में  बॉयफ्रेंड को सेनेटरी पैड दिखाने वाले घटना को याद करते हुए कहा कि लड़को को भी पीरियड्स के बारे में पता होना चाहिए. लड़को की पीरियड्स को लेकर समझ बढ़ाने की जरूरत है. 

ये भी पढ़ें- सलमान खान की हत्या की साजिश में पाकिस्तान का भी है हाथ! पुलिस ने किए कई चौंकाने वाले खुलासे

periods pain latest-news bollywood-actress Pratibha Ranta Sanitary pad Entertainment News in Hindi National Crush Pratibha Ranta
      
Advertisment