'ये प्रेग्नेंट है', क्या शादी से पहले मां बनने वाली हैं लापता लेडीज की जया? Video देख लोग दे रहे बधाई

Laapata Ladies Actress Video: लापता लेडीज में जया का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस प्रतिभा रांटा का एक वीडियो सामने आया है, जिसे देखने के बाद लोग उन्हें प्रेग्नेंट बुलाने लगे हैं. ऐसा क्यों चलिए जानते हैं.

Laapata Ladies Actress Video: लापता लेडीज में जया का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस प्रतिभा रांटा का एक वीडियो सामने आया है, जिसे देखने के बाद लोग उन्हें प्रेग्नेंट बुलाने लगे हैं. ऐसा क्यों चलिए जानते हैं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
pratibha

Pratibha Ranta

Laapata Ladies Actress Video: किरण राव की लापता लेडीज को दर्शकों ने काफी पसंद किया. फिल्म के साथ-साथ इसके कलाकारों की भी खूब तारीफ हुई थी. फिल्म में नितांशी गोयल, प्रतिभा रांटा, स्पर्श श्रीवास्तव, छाया कदम और रवि किशन जैसे स्टार्स ने अहम रोल प्ले किया था. इनमें से जया का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस प्रतिभा रांटा (Pratibha Ranta)  को संजय लीला भंसाली की हीरामंडी में भी देखा गया था. अब हाल ही में हसीना को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. लेकिन इस दौरान हसीना का लुक देख लोग उन्हें प्रेग्नेंट बुलाने लगे. ऐसा क्यों चलिए जानते हैं.

Advertisment

 प्रतिभा रांटा का वीडियो वायरल

हाल ही में प्रतिभा रांटा को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. इस दौरान एक्ट्रेस बेहद ही कैजुअल लुक में नजर आईं. उन्होंने ब्लैक कलर का प्रिंटेड टॉप पहना था, जिसमें क्रीम कलर का भी सेड था. उनका ये टॉप बॉडी से काफी चिपका हुआ था. इसके साथ हसीना ने ब्लैक कलर का लूस पजामा पहना था. वहीं, उनके बाल खुले थे और आंखों पर चश्मा पहना था. हसीना ने पैप्स को देख कैमरे के सामने पोज दिए और फिर वहां से चली गईं. लेकिन उनका ये अंदाज और लुक कुछ लोगों को पसंद नहीं आया. वहीं, अब लोग उन्हें ट्रोल कर तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं.

लोग पूछ रहे ऐसे-ऐसे सवाल

prati  r

प्रतिभा रांटा का वीडियो (Pratibha Ranta  Viral Video) जैसे ही सोशल मीडिया पर सामने आया तो तेजी से वायरल हो गया. वहीं, लोग अब उनके लुक का मजाक बना रहे हैं, यहां तक कि हसीना को प्रेग्नेंट समझ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट कर कहा, 'क्या ये प्रेग्नेंट है?' दूसरे ने लिखा- 'मुझे लगा ये प्रेग्नेंट है.' वहीं तीसरे ने भी यही कहा कि उसे भी हसानी देखने में प्रेग्नेंट लग रही हैं. वहीं, एक ने तो प्रतिभा को प्रेग्नेंसी की बधाई तक दे डाली. कुछ लोगों को उनका लुक भी पसंद नहीं आया और कहा कि कितनी अजीब लग रही हैं.

ये भी पढ़ें- 'इंडियन आर्मी ने कर दी देर', 'ऑपरेशन सिंदूर' के बीच ममता कुलकर्णी ने कह दी ये बात

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Pratibha Ranta Actress Pratibha Ranta latest entertainment news latest news in Hindi Laapata Ladies मनोरंजन न्यूज़
      
Advertisment