Top 5 Highest Grossing South Movies: अगर आप भी साउथ फिल्मों के शौकीन हैं, तो ये खबर आपके लिए है. जी हां, हम आपको इस खबर में साउथ की उन फिल्मों के बारे में बताने वाले हैं, जिन्होंने रिलीज होते ही धूम मचाई थी. इसके साथ ही कई करोड़ का बिजनेस भी किया था. तो फिर देर किस बात की चलिए जानते हैं, उन फिल्मों के नाम...
'एल 2 एम्पुरान'
सबसे पहले बात करते हैं सुपरस्टार मोहनलाल की फिल्म 'एल 2 एम्पुरान' की. ये फिल्म 27 मार्च 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को रिलीज हुए अभी कुछ ही दिन हुए हैं और इसने अभी तक 84.40 की कमाई कर ली है.
'बाहुबली 2'
वहीं साउथ एक्टर प्रभास स्टारर फिल्म 'बाहुबली 2: द कंक्लूजन' जब सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, तब इसने अपनी कहानी, वीएफएक्स और सिनेमैटोग्राफी से लोगों का दिल जीत लिया था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस फिल्म ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 1810 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. बता दें कि अब आप इस फिल्म को नेटफ्लिक्स और यूट्यूब पर देख सकते हैं.
'आरआरआर'
इसके अलावा 'आरआरआर' फिल्म ने भी खूब गदर मचाया था. जी हां, लोगों ने इस फिल्म को काफी पसंद किया. यहां तक की 'आरआरआर' की गूंज ऑस्कर तक सुनाई दी थी. साथ ही इस फिल्म का गाना 'नाटू नाटू' ऑस्कर अवॉर्ड जीतने में कामयाब भी रहा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म अब तक 1200 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी है. आप इसे हॉटस्टार और नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
'केजीएफ चैप्टर 2'
वहीं साउथ के दमदार एक्टर यश की फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 2' ने तो बॉक्स ऑफिस पर छप्पड़ फाड़ कमाई की थी. खबरों के मुताबिक, फिल्म का ग्लोबल कलेक्शन 1200 करोड़ रुपये के पार है. आप इसे अमेजन प्राइम पर देख सकते हैं.
'जेलर'
वहीं थलाइवा यानी रजनीकांत की 'जेलर' भी एक ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई. बता दें, ये फिल्म 10 अगस्त 2023 को रिलीज हुई थी और इसने देश-दुनिया में ताबड़तोड़ कमाई की थी. रजनीकांत की इस फिल्म ने वर्ल्ड वाइड 600 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. वहीं अब कहा जा रहा है कि जल्द ही 'जेलर 2' की शूटिंग भी शुरू होने वाली है.
ये भी पढ़ें: नाबालिग लड़कियों की तस्करी का आरोप, NRI पति की मौत से गई याददाश्त, अब एक्ट्रेस जी रही ऐसी जिंदगी