/newsnation/media/media_files/2026/01/17/kunickaa-sadanand-tanya-mittal-2026-01-17-15-46-51.jpg)
Kunickaa Sadanand on Tanya Mittal
Kunickaa Sadanand on Tanya Mittal: बॉलीवुड और टेलीविजन इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बना चुकीं एक्ट्रेस कुनिका सदानंद एक बार फिर सुर्खियों में हैं. जी हां, ‘बिग बॉस 19’ में नजर आ चुकीं कुनिका ने शो में रहते हुए खूब लाइमलाइट बटोरी थी. हालांकि वह फिनाले से पहले ही घर से बाहर हो गई थीं, लेकिन शो के बाद भी उनके बयान लगातार चर्चा में बने हुए हैं. हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में कुनिका सदानंद ने तान्या मित्तल को लेकर खुलकर अपनी राय रखी, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी काफी चर्चा हो रही है.
तान्या मित्तल की आध्यात्मिकता पर उठाए सवाल
टेली मसाला को दिए इंटरव्यू में कुनिका सदानंद ने कहा कि वह तान्या मित्तल को आध्यात्मिक व्यक्ति नहीं मानतीं. कुनिका ने कहा, “आप अपने आप को आध्यात्मिक कहते हैं, लेकिन मैं नहीं मानती कि वह आध्यात्मिक हैं. वह धार्मिक हैं और उनके घर में धर्म को बहुत प्राथमिकता दी जाती है, जो कि अच्छी बात है.” उन्होंने आगे कहा, “शायद राम जी का नाम लेने से उन्हें हिम्मत मिलती है, जैसे मुझे गुरुजी को याद कर मेडिटेशन करने से शांति मिलती है. लेकिन मेरे हिसाब से एक आध्यात्मिक इंसान वही होता है जो माफ करना जानता है और आगे बढ़ जाता है. वरना इंसान कहीं न कहीं अटक जाता है.”
पार्टी का किस्सा किया साझा
इंटरव्यू में कुनिका ने एक पार्टी का किस्सा भी साझा किया, जहां बिग बॉस के पूर्व कंटेस्टेंट अली ने तान्या मित्तल को समझाने की कोशिश की थी.
कुनिका ने बताया, “एक पार्टी में अली, जो बिग बॉस का हिस्सा रह चुका है, उसने तान्या को समझाया कि राम जी की सीख क्या है. राम जी तो सबको माफ करते थे, तो आप क्यों नहीं करतीं? माफ करना अपने लिए जरूरी होता है.” उन्होंने आगे कहा, “मैंने भी अपने लिए माफ किया है, तभी मैं इस चीज से मुक्त हो पाई. बिग बॉस में जाना चिंता से कम नहीं होता. मेरा मानना है कि जो भी बिग बॉस में जाए, उसे थेरेपी जरूर करानी चाहिए.”
“तान्या अच्छी और प्यारी लड़की है”
हालांकि कुनिका ने यह भी साफ किया कि उनके मन में तान्या के लिए कोई नकारात्मक भावना नहीं है. उन्होंने कहा, “तान्या एक अच्छी और प्यारी लड़की है. मैं उसे घर में भी डांट देती थी. लेकिन अब वह वीडियो बना रही है कि मम्मी ने मुझे क्यों नहीं सिखाया.” कुनिका ने आगे कहा,
“तान्या मित्तल की भले ही बेइज्जती हुई हो, लेकिन आज उसे पूरी दुनिया जानती है. उसने बहुत कुछ झेला है, लेकिन अगर वह हीरा बनकर निकली है, तो उसे हीरे की तरह ही बर्ताव करना चाहिए.”
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us