भाषा विवाद : शरद पवार बोले- कक्षा एक से हिंदी अनिवार्य करना सही नहीं, 5वीं के बाद पढ़ाई जाए
बर्थडे स्पेशल: महिला किरदारों को दी नई उड़ान, आनंद एल राय ने रचा बॉक्स ऑफिस पर इतिहास
‘तेजस्वी अबकी अईहें गे, रौशन सबेरा लईहें गे’, बिहार चुनाव को लेकर राजद ने कैंपेन सॉन्ग किया लॉन्च
'मैंने भाई से पूछा मैं तेरे सामने कपड़े बदल लूं', इस एक्ट्रेस ने आखिर अपने ही भाई से क्यों किया ये सवाल?
मैं अपना सबसे बड़ा आलोचक: विष्णु मांचू
एथलेटिक क्लब और बार्सिलोना के बीच निको विलियम्स को लेकर बढ़ा टकराव
SL vs BAN: पथुम निसंका ने लगातार दूसरी बार दोहरा शतक जड़ने का मौका गंवाया, मैराथन पारी खेलकर हुए आउट
राजा रघुवंशी मर्डर केस में आ गया नया मोड़, जानें जज के सामने कैसे उलटा पड़ गया मामला
Jagannath Rath Yatra LIVE: भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा आज, पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं, अहमदाबाद में अमित शाह ने की मंगला आरती

'कुंडली भाग्य' फेम एक्ट्रेस बनीं मां, नवरात्रि में देवी रूप में एक्ट्रेस के घर आई नन्ही परी

Kundali Bhagya actress Welcome Baby Girl: 'कुंडली भाग्य' में नजर आईं एक्ट्रेस सना सैयद मां बन गई हैं. एक्ट्रेस के घर नवरात्रि के शुभ अवसर पर बेटी का आगमन हुआ है. शादी के 3 साल बाद एक्ट्रेस के घर किलकारी गूंजी है.

Kundali Bhagya actress Welcome Baby Girl: 'कुंडली भाग्य' में नजर आईं एक्ट्रेस सना सैयद मां बन गई हैं. एक्ट्रेस के घर नवरात्रि के शुभ अवसर पर बेटी का आगमन हुआ है. शादी के 3 साल बाद एक्ट्रेस के घर किलकारी गूंजी है.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project (60)sc

एक्ट्रेस बनीं मां

Kundali Bhagya actress Welcome Baby Girl : टीवी जगत से हाल ही में एक खुशखबरी सामने आई है. खबर है कि 'कुंडली भाग्य' में नजर आईं एक्ट्रेस सना सैयद (Sana Sayyad) मां बन गई हैं. शादी के 3 साल बाद एक्ट्रेस के घर किलकारी गूंजी है.अभिनेत्री के घर नवरात्रि के शुभ अवसर पर बेटी का आगमन हुआ है, जिससे की उनकी खुशी का ठिकाना नहीं है. 

Advertisment

'कुंडली भाग्य' की एक्ट्रेस बनीं मां

वहीं बेटी के आने की खुशखबरी एक्ट्रेस ने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर के दी है. पति इमाद के साथ सोशल मीडिया पर एक प्यारा सा पोस्टर शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने फैंस को बताया कि उनके घर बेटी ने जन्म लिया है. इस खबर सामने आने के बाद से इंडस्ट्री के लोग और दोस्त उन्हें बधाई दे रहे हैं.

ये भी पढे़ं- 'गुम है किसी के प्यार में' दामन पर लगे दाग को साफ करने की कोशिश में सवि होगी नाकाम, सई से भी हो जाएगी दूर

पोस्ट शेयर कर दी खुशखबरी

सना सैयद ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, 'बेबी गर्ल का स्वागत है. 9.10.2024 सना और इमाद.' बता दें कि सना सैयद ने सितंबर 2024 में अनाउंस किया था कि वो मां बनने वाली हैं. इस खबर को शेयर करने के लिए सना ने जो तस्वीरें शेयर की थी उसमें वह पति के साथ नजर आई थीं. इन तस्वीरों में उनका बेबी बंप भी दिखाई दे रहा था. अभिनेत्री ने व्हाइट स्वेटर और ब्लू डेनिम पहने हुए तस्वीरें पोस्ट कीं, जबकि एक और पोस्ट में उन्होंने ब्लैककलर की बॉडीकॉन ड्रेस पहने देखा गया.

MixCollage-10-Oct-2024-05-17-PM-8864

शादी के 3 साल बाद बनीं मां

बता दें कि सना सैयद ने 25 जून 2021 को अपने लॉग टर्म बॉयफ्रेंड इमाद शम्सी से निकाह किया था. वहीं शादी के 3 साल उन्हें मां बनने का सोभाग्य मिला है. सना कई टीवी शोज में नजर आ चुकी हैं. आखिरी बार वह 'कुंडली भाग्य' शो में नजर आई थीं. हालांकि उन्होंने प्रेग्नेंट होने की वजह से इस शो को छोड़ दिया था. हालांकि उन्होंने इस खबर को छुपाने की कोशिश की थी, लेकिन यह खबर लीक हो गई और जंगल में आग की तरह फैल गई थी.

ये भी पढे़ं- रतन टाटा के निधन के बाद अजय देवगन ने उठाया ये बड़ा कदम, पोस्ट शेयर कर दी जानकारी

Entertainment News in Hindi latest-news gossip Kundali Bhagya kundali bhagya serial actress Sana Sayyad
      
Advertisment