Asha Sharma passed away : कुमकुम भाग्य की एक्ट्रेस आशा शर्मा का निधन, शोक में टीवी इंडस्ट्री

कई टीवी शो और फिल्मों का हिस्सा रहीं दिग्गज अभिनेत्री आशा शर्मा का निधन हो गया है. इसकी खबर आज दोपहर में सिने एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर की है.

कई टीवी शो और फिल्मों का हिस्सा रहीं दिग्गज अभिनेत्री आशा शर्मा का निधन हो गया है. इसकी खबर आज दोपहर में सिने एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर की है.

author-image
Garima Sharma
एडिट
New Update
Kumkum Bhagya actress Asha Sharma

Kumkum Bhagya actress Asha Sharma

कई टीवी शो और फिल्मों का हिस्सा रहीं दिग्गज अभिनेत्री आशा शर्मा का निधन हो गया है. इसकी खबर आज दोपहर CINTAA (सिने एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन) के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शेयर की गई. आशा टीवी की दुनिया में एक जाना-माना नाम रही हैं. इस खबर की पुष्टि करते हुए CINTAA ने शर्मा के परिवार के प्रति संवेदना जताते हुए एक ट्वीट किया. यह ट्वीट 25 अगस्त, 2024 को दोपहर 3:01 बजे पोस्ट किया गया था. उन्होंने लिखा, आशा शर्मा के निधन पर अपनी संवेदना व्यक्त करता है. उनकी मौत का कारण अभी भी अज्ञात है.

Advertisment

 

आशा को फिल्मों और टेलीविजन शो दोनों में एक मां और दादी के किरदार के लिए जाना जाता था. उन्हें धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की फिल्म दो दिशाएं में उनकी भूमिका के लिए सराहना मिली थी, जिसमें प्रेम चोपड़ा, अरुणा ईरानी और निरूपा रॉय जैसे फेमस नाम भी थे.

आशा जी का टीवी इंडस्ट्री में कई बेहतरीन प्रोजेक्ट रहे हैं, जिनमें मुझे कुछ कहना है, प्यार तो होना ही था और हम तुम्हारे हैं सनम शामिल हैं. उन्हें आखिरी बार प्रभास और कृति सनोन की फिल्म आदिपुरुष में देखा गया था. वह कुमकुम भाग्य, मन की आवाज़ प्रतिज्ञा और एक और महाभारत जैसे टीवी शो का भी हिस्सा रही हैं.

Kumkum Bhagya tv show KumKum Bhagya Asha Sharma passed away Asha Sharma
      
Advertisment