सोनाक्षी-जहीर की शादी पर टिप्पणी कर बुरे फंसे कुमार विश्वास, 'रामायण' और 'लक्ष्मी' बयान से मचा सियासी घमासान, सुप्रिया श्रीनेत ने कहा 'फूहड़''

Kumar Vishwas-Sonakshi sinha: मशहूर कवि कुमार विश्वास ने हाल ही में इशारों-इशारों में सोनाक्षी सिन्हा के रामायण से जु़ड़े सवाल का जवाब न देने को लेकर कमेंट किया था, जिसपर अब हाल ही में सुप्रिया श्रीनेत ने उनकी टिप्पणी को 'फूहड़' बताते हुए आलोचना की.

Kumar Vishwas-Sonakshi sinha: मशहूर कवि कुमार विश्वास ने हाल ही में इशारों-इशारों में सोनाक्षी सिन्हा के रामायण से जु़ड़े सवाल का जवाब न देने को लेकर कमेंट किया था, जिसपर अब हाल ही में सुप्रिया श्रीनेत ने उनकी टिप्पणी को 'फूहड़' बताते हुए आलोचना की.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
MixCollage-24-Dethgtc-2024-01-22-PM-7804

, 'रामायण' और 'लक्ष्मी' बयान से मचा सियासी घमासान

Kumar Vishwas-Sonakshi sinha: सोनाक्षी सिन्हा बीते कुछ दिनों से रामायण के सवाल का जवाब न देने को लेकर चर्चा में हैं. कुछ समय पहले शक्तिमान फेम एक्टर मुकेश खन्ना ने इसको लेकर उनपर तंज कसते हुए कहा था कि शत्रुघ्न सिन्हा ने उन्हें अच्छे संस्कार नहीं दिए है. जिसके बाद सोनाक्षी ने एक पोस्ट के जरिए मुकेश खन्ना को करारा जवाब भी दिया था. सोनाक्षी के जवाब देने के बाद मुकेश खन्ना को उनसे माफी मांगनी पड़ी.

Advertisment

कुमार विश्वास के बयान से मचा बवाल

वहीं अभी ये मामला शांत भी नहीं हुआ था कि अब इस मामले को एक बार फिर मशहूर कवि कुमार विश्वास सुर्खियों में ले आए. बीते दिनों कुमार विश्वास ने 
इशारों-इशारों में सोनाक्षी सिन्हा के रामायण से जु़ड़े सवाल का जवाब न देने को लेकर कमेंट किया था. इतना ही नहीं उन्होंने एक्ट्रेस की जहीर इकबाल संग इंटरफेथ मैरिज पर भी टिप्पणी की थी. जिसके बाद उनका ये बयान सुर्खियों में आ गया. 

कुमार विश्वास ने क्या की थी टिप्पणी 

कुमार विश्वास ने मेरठ में कवि सम्मेलन के दौरान कहा कि अपने बच्चों को सीताजी की बहनों के बारे में बताएं. भगवान राम के भाइयों के नाम याद कराएं. आगे विश्वास ने कहा कि ऐसा ना हो जाए कि आपके घर का नाम तो ‘रामायण’ हो और आपके घर की श्रीलक्ष्मी को कोई और लेकर चला जाए. भले ही कुमार विश्वास ने अपने इस बयान में सोनाक्षी का नाम नहीं लिया था, लेकन लोग उनके इस बयान को एक्ट्रेस से ही जोड़ रहे हैं, क्योंकि शत्रुघ्न सिन्हा के घर का नाम ‘रामायण’ है और उनकी बेटी सोनाक्षी सिन्हा ने जहीर इकबाल के साथ शादी की है. ऐसा माना जा रहा है कि विश्वास ने यह टिप्पणी शत्रुघ्न और सोनाक्षी को लेकर की है. लोग इसके लेकर सोशल मीडिया पर कुमार विश्वास को काफी ट्रोल कर रहे हैं.

सुप्रिया श्रीनेत ने कुमार विश्वास की टिप्पणी को बताया 'फूहड़'

इसी बीच अब हाल ही में कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने इस मामले में कुमार विश्वास की टिप्पणी को 'फूहड़' बताते हुए उनकी आलोचना की और उन्हें जमकर सुनाया. सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि क्या किसी और की बेटी पर भद्दी टिप्पणी करके सस्ती तालियां बटोरेंगे. ऐसा करने पर आप किस हद तक गिरे हुए इसका तो अंदाजा लग ही गया है. सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि आपमें रामकथा वाचक बनने की बड़ी लालसा है, काश थोड़ी सी प्रभुराम की मर्यादा, उनकी शालीनता भी आपमें होती. एक लड़की के पिता हैं आप - थोड़ी सी भी शर्म हो तो माफ़ी मांगिये.' 

कुमार विश्वास ने दी सफाई

सोशल मीडिया पर अपने बयान की आलोचना होने के बाद कुमार विश्वास ने सफाई दी है. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा- 'मैं जहां रहता हूं गाजियाबाद और नोएडा में, वहां हर कम से कम 10 घरों में किसी का नाम रामायण है, किसी का साकेत, श्रीधाम, नंदावन या फिर गोकुल है. यही कुछ नाम है, जिसे लोग चुन लेते हैं. ईशकृपा या ऐसा कुछ करके. अब आप किसी व्यक्ति से जोड़कर वितंडा करें क्योंकि यह राजनीतिक हित को और वोटबैंक को अड्रेस करता है. तो मैं इसके लिए उत्तरदायी नहीं हूं.'

ये भी पढ़ें- मौत से 10 दिन पहले सेलेब्स के बीच श्याम बेनेगल ने यूं मनाया अपने जन्मदिन का जश्न, तस्वीरें हुई वायरल

latest-news Shatrughan Sinha Sonakshi Sinha Kumar Vishwas एंटरटेनमेंट न्यूज supriya srinet latest news Sonakshi shatrughan Sinha ramayan controversy supriya srinet हिंदी में मनोरंजन की खबरें Kumar Vishwas Slammed Sonakshi Sinha for interfaith marriage Kumar Vishwas makes bizarre comment on Sonakshi Ghar ka naam Ramayan Entertainment News in Hindi मनोरंजन की खबरें Sonakshi-Zaheer Wedding Bollywood News
Advertisment