कुबेर की ‘ट्रांस’ का टीजर रिलीज, धनुष और नागार्जुन ने शानदार एक्टिंग से लूटी महफिल
Kuberaa Teaser: हाल ही में एक्टर धनुष की आने वाली फिल्म ‘कुबेर’ का टीजर रिलीज हुआ है. फिल्म ‘कुबरे’ में लीड रोल में धनुष, नागार्जुन, रश्मिका मंदाना हैं. वहीं नेगेटिव के रोल में जिम सरभ नजर आएंगे.
Kuberaa Teaser: साउथ सुपरस्टार धनुष-नागार्जुन की फिल्म ‘कुबेर’ का टीजर हाल ही में रिलीज हुआ है. इस टीजर की फैंस ने खूब सराहना की है. फिल्म में धनुष और नागार्जुन के अलावा रश्मिका मंदान और जिम सरभ भी नजर आएंगे. इन सभी कलाकारों की झलक टीजर में दिखीं. फिल्म ‘कुबरे’ में लीड रोल में धनुष, नागार्जुन, रश्मिका मंदाना हैं, वहीं नेगेटिव रोल की बात करें तो इसमें जिम सरभ नजर आएंगे.
Advertisment
फिल्म का टीजर
फिल्म ‘कुबेर’ के टीजर की बात करें तो इसका वीडियो दो मिनट और सात सेकंड का है. इस पूरे टीजर में एक्शन और एक्टिंग के अलावा गाना भी है, लेकिन बस कोई डायलॉग नहीं है. जिसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि मेकर्स ने इसे खास अंदाज में रिलीज किया है. हालांकि फिल्म की परफॉर्मेंस कैसी रहेगी ये तो रिलीज के बाद ही पता चलेगा.
एक्टिंग से फैंस को किया प्रभावित
‘कुबेर’ फिल्म के चंद मिनट के टीजर में धनुष, रश्मिका मंदाना, नागार्जुन और जिम सरभ ने अपनी एक्टिंग से फैंस को प्रभावित करते हैं. यह एक सोशल थ्रिलर फिल्म है. इस फिल्म को शेखर कम्मुला ने निर्देशित किया है. टीजर में पैसों का ढेर, एक्शन और ड्रामा की झलक मिलती है.
धनुष का लुक
फिल्म ‘कुबेर’ में धनुष के लुक को देखकर फैंस हैरान हो गए है. कुछ सीन्स में वह गरीबी, लाचर किस्म के आदमी के तौर पर दिखते हैं. वहीं कुछ सीन्स में उनका एक अलग अंदाज दिखाया है. नागार्जुन एक फैमिली मैन के रोल में नजर आते हैं. रश्मिका इस फिल्म में धनुष के साथ नजर आ रही है.
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
इस फिल्म को तेलुगू, तमिल और हिंदी में एक साथ शूट किया जा रहा है. वहीं फिल्म के रिलीज होने के बात करें तो यह फिल्म पैन इंडिया फिल्म के तौर पर 20 जून को सामने आएगी.
लोगों का रिएक्शन
वहीं, अब अगर इस टीजर पर लोगों के रिएक्शन की बात करें तो लोगों ने फिल्म ‘कुबेर’ के टीजर को पॉजिटिव रिव्यू दिया है. एक यूजर ने फिल्म के टीजर को देखने के बाद कमेंट किया कि धनुष ने कमाल कर दिया. दूसरे यूजर ने लिखा कि कुछ बड़ा आने वाला है. तीसरे यूजर ने लिखा कि शानदार टीजर है. एक और यूजर ने कहा कि क्या टीजर रिलीज किया है, मजा आ गया. इस तरह के तमाम कमेंट्स लोगों ने इस पोस्ट पर किए हैं.