इधर मामी सुनिता आहूजा गुस्से में उगल रही हैं आग, उधर भांजा कृष्णा अभिषेक लुटा रहा है प्यार

Krushna Abhishek reacted to his mami’s thoughts: हाल ही में गोविंदा की पत्नी सुनिता ने भांजे और उनकी पत्नी कश्मीरा शाह पर एक बयान दिया था, जिसपर अब कृष्णा अभिषेक ने रिएक्ट किया है.

author-image
Sarika Swaroop
एडिट
New Update
MixCollage-18-Sep-2024-06-59-PM-6543

सुनिता-कृष्णा की नोक-झोंक

Krushna Abhishek reacted to his mami’s thoughts: मामी सुनीता आहूजा (Sunita Ahuja) और भांजे कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) के बीच मनमुटाव की खबरें अक्सर सुर्खियां बटोरते रहे हैं. जहां कृष्णा की बहन आरती ने हाल ही में अपने मामा गोविंदा के घर पर शादी के बाद अपना पहला रक्षा बंधन मनाया, वहीं सुनीता ने हाल ही में एक इंटरव्यू में ये खुलासा किया कि उनकी अपने भतीजे या उनकी पत्नी, अभिनेता कश्मीरा शाह के साथ नहीं बनती है.

Advertisment

सुनीता की कृष्णा-कश्मीरा से नहीं जमती

सुनीता ने हाल ही में टाइमआउट विद अंकित पॉडकास्ट में इस बात का खुलासा किया कि वह कृष्णा और उनकी पत्नी के कारण कपिल शर्मा के शो का हिस्सा नहीं हैं. उन्होंने कहा कि उनकी इन दोनों से नहीं बनती है. इस बारे में बात करते हुए सुनिता ने कहा कि- 'देखो, मैं तुम्हें एक बात बताऊंगी, मैं झूठ नहीं बोलूंगी, कृष्णा-कश्मीरा (Krushna Abhishek-Kashmera Shah) के साथ मेरा नहीं जमता है… तो शो करती मैं,अगर वो लोग नहीं होते.'

कृष्णा ने की मामी सुनिता को मनाने की बात

वहीं सुनिता के इस बयान पर अब हाल ही में उनके भांजे कृष्णा अभिषेक ने रिएक्ट किया है. कृष्णा अभिषेक ने कहा कि वह अपनी मामी से बहुत प्यार करते हैं. कृष्णा अभिषेक ने कहा- 'मैं उनसे बहुत प्यार करता हूं. मामी ने मुझे हमेशा अपने बच्चे की तरह प्यार किया और मेरे लिए बहुत कुछ किया. उन्हें मुझ पर गुस्सा होने का पूरा अधिकार है. मैं जानता हूं कि वह गुस्से में सब कुछ कहती है, लेकिन यह सिर्फ गुस्सा ही है और कुछ नहीं है।' मैं उनको मना लूंगा, वह मेरी मामी हैं.'

एक ट्वीट बना परिवार के बीच अनबन की वजह

वहीं आपको याद दिला दे कि सुनीता ने इससे पहले अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह कपिल शर्मा का नेटफ्लिक्स शो करना पसंद करेंगी लेकिन वहां कृष्णा  है, ऐसे में वह इस शो का हिस्सा नहीं बनना चाहती हैं. उन्होंने कहा, 'लेकिन वह (कृष्णा) कपिल के साथ हैं. अन्यथा, मुझे यह शो करने में कोई दिक्कत नहीं थी.बता दें कि गोविंदा और उनके भांजे कृष्णा के फैमिली के बीच साल 2016 से अनबन की खबरें सुर्खियों में है. इस अनबन की शुरुआत तब हुई थी जब कृष्णा ने अपने शो में मामा गोविंदा को बुलाया था, लेकिन गोविंदा ने भांजे के शो में जाने से इनकार कर दिया था.इसके बाद कृष्णा की पत्नी कश्मीरा ने एक ट्वीट में लिखा कि लोग पैसों के लिए डांस करते हैं. यहीं से दोनों परिवारों के बीच मतभेद शुरू हुआ.

ये भी पढ़ें- रणबीर कपूर ने जिसके साथ मनाई सुहागरात उससे हुई आलिया भट्ट की मुलाकात, और फिर...

latest-news Sunita Ahuja sunita ahuja controversy latest bollywood gossip bollywood gossip family of govinda kashmeera shah krushna abhishek Govinda wife Sunita Ahuja Govinda
      
Advertisment