छोटी उम्र में सिर से उठा मां का साया, रियलिटी शो में भावुक हुए सबको हंसाने वाले एक्टर

Actor Got Emotional: ‘लाफ्टर शेफ्स सीजन 2’ में सबको हंसाने वाला एक कॉमेडियन एक्टर अपने जज्बातों पर काबू नहीं रख पाए और भावुक हो गए. चलिए जानते हैं क्या है माजरा.

Actor Got Emotional: ‘लाफ्टर शेफ्स सीजन 2’ में सबको हंसाने वाला एक कॉमेडियन एक्टर अपने जज्बातों पर काबू नहीं रख पाए और भावुक हो गए. चलिए जानते हैं क्या है माजरा.

author-image
Sezal Thakur
New Update
krushna

Image Source- Social Media

Actor Got Emotional: मनोरंजन जगत में कई ऐसे कलाकार है जो अपनी कॉमेडी से लोगों को एंटरटेन करते हैं. टीवी का पॉपुलर शो ‘लाफ्टर शेफ्स सीजन 2’ (Laughter Chef Season 2) भी इन दिनों लोगों का भरपूर मनोरंजन कर रहा हैं. शो के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. अब हाल ही में शो के एक खास एपिसोड में कंटेस्टेंट्स की मां शो का हिस्सा बनी थी. इस दौरान सबको हंसाने वाला एक कॉमेडियन एक्टर अपने जज्बातों पर काबू नहीं रख पाए और भावुक हो गए.

Advertisment

2 साल की उम्र में मां का साथ छूटा

हम बात कर रहे हैं कॉमेडियन एक्टर कृष्णा अभिषेक  (Krushna Abhishek) की, जिन्हें ‘लाफ्टर शेफ्स सीजन 2’ एक एपिसोड में इमोशनल होते हुए देखा गया. हमेशा सबको हंसाने वाला कृष्णा अपनी मुंहबोली मां को देखकर अपने जज्बातों पर काबू नहीं रख पाए और उन्होंने अपने बचपन की एक दिल छू लेने वाली बात बताई. उन्होंने कहा- 'जब मैं सिर्फ दो साल का था, तब मेरी मां का निधन हो गया था. गीता आंटी ने मेरी मां से वादा किया था कि मैं तुम्हारे बच्चों को बड़ा करूंगी.'

इमोशनल हुए कृष्णा

कृष्णा ने इस दौरान ये भी बताया कि गीता आंटी ने उनकी बहन आरती को गोद लिया है, इसी वजह से आरती का सरनेम सिंह है. कृष्णा ने आगे कहा- 'जब आरती की शादी हुई, तब गीता आंटी ने कहा- मैंने अपना वादा निभा दिया.'  इस दौरान कृष्णा काफी इमोशनल हो गए और उनकी आंखें भर आईं और वो रो पड़े. कृष्णा ने गीता आंटी को गले लगाते हुए कहा- 'ये है दोस्ती की असली मिसाल.' वहीं, कृष्णा की बाते सुनकर वहां मौजूद बाकी कंटेस्टेंट्स अली गोनी, अंकिता लोखंडे और रुबीना दिलैक भी इमोशनल हो गए.

ये भी पढें- 'आधा बॉलीवुड बिका हुआ', प्रकाश राज ने हिंदी फिल्‍म इंडस्‍ट्री पर कसा तंज, कलाकारों की चुप्पी पर भी उठाए सवाल

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi krushna abhishek Krishna Abhishek
      
Advertisment