/newsnation/media/media_files/CVH6XiBBd4QrduzgKsF5.jpg)
Kriti Sanon Middle Class: बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन हमेशा सुर्खियों में रहती हैं. वह पिछले करीब एक दशक से बॉलीवुड पर राज कर रही हैं. अपने करियर में कृति सनोन ने कई शानदार परफॉर्मेंस दी हैं. वह मौजूदा समय की सबसे सफल अभिनेत्रियों में से एक हैं. कृति सेनन को बरेली की बर्फी और मिमी में खूब सराहा गया था.अभिनेत्री ने इस साल की शुरुआत में दो बैक-टू-बैक ब्लॉकबस्टर फ़िल्में तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया और क्रू दी थी. वह दर्शकों का मनोरंजन कर रही हैं. इस बीच एक इंटरव्यू में कृति सेनन ने अपनी फैमिली को लेकर मजेदार खुलासे कर डाले हैं. उन्होंने खुद को एक मिडिल क्लास लड़की बताया है जिसके हर खर्चे की खबर पेरेंट्स को रहती है.
पिता के साथ है ज्वॉइंट अकाउंट
निखिल कामथ के साथ इंटरव्यू में कृति सनोन ने अपने फैमिली बैकग्राउंड का खुलासा किया. साथ ही एक्ट्रेस ने खुद को प्रिविलेज भी बताया है. कृति सेनन ने कहा, "मैं निश्चित रूप से कहूंगी कि मैं प्रिवेलेज इंसान हूं. मैं एक मिडिल क्लास परिवार से आई हूं, लेकिन ऐसा नहीं है कि मुझे इसलिए काम करना पड़ा क्योंकि मुझे कमाना था...आज भी मेरे पिता के साथ मेरा ज्वाइंट अकाउंट है. मुझे नहीं पता कि कितना पैसा आ रहा है और कितना जा रहा है."
मिडिल क्लास होकर भी नहीं रही पैसों की तंगी
कृति सेनॉन ने आगे बताया कि, उन्हें कभी भी पैसों की कमी महसूस नहीं हुई है क्योंकि उनके मम्मी-पापा दोनों काम करते थे. ऐसे में उनके ऊपर आर्थिक तंगी को लेकर कोई दवाब नहीं था. वह अपनी मनमर्जी से कुछ भी कर सकती थीं. उनके पेरेंट्स ने उन्हें पैसों को लेकर काफी आजादी दी थी. इसलिए वह अपने सपने पूरे कर पाईं."