अरमान मलिक पर लगे रेप केस के बारे में पूछने पर पीला पड़ा कृतिका का चेहरा, बोलने में लड़खड़ा गई जुबान

बिग बॉस ओटीटी 3 के फिनाले के बाद सभी कंटेस्टेंट ने मीडिया से बातचीत की, जिसमें कृतिका मलिक को मीडिया के सवालों का भी सामना करना पड़ा.

author-image
Garima Sharma
New Update
Krithik malik

बिग बॉस ओटीटी 3 के विजेता की घोषणा कल की गई. सना मकबूल ने ट्रॉफी जीती. नैज़ी फर्स्ट रनर अप और रणवीर शौरी सेकेंड रनर अप बने. कृतिका मलिक और साई केतन राव ने टॉप फाइव में जगह बनाई. बिग बॉस ओटीटी 3 के फिनाले के बाद सभी कंटेस्टेंट ने मीडिया से बातचीत की.

Advertisment

रेप के आरोपों पर कृतिका मलिक

कृतिका मलिक से पति अरमान मलिक पर लगे रेप के आरोपों सहित कुछ गंभीर विषयों पर सवाल पूछे गए. रिपोर्ट्स में बताया गया है कि अरमान मलिक पर कथित तौर पर एक नाबालिग लड़की से रेप का आरोप है. इस सवाल को कृतिका ने अवॉइड करने की कोशिश की.

कृतिका ने न्यायपालिका पर अपना भरोसा जताया 

घर से बाहर निकलने के बाद जब कृतिका मलिक से मीडिया ने अरमान पर लगे आरोपों के बारे में पूछा तो वह काफी परेशान दिखीं. उन्होंने जवाब दिया, "मुझे इस निजी सवाल का जवाब नहीं देना चाहिए." उन्होंने न्यायपालिका पर अपना भरोसा जताते हुए कहा, "मुझे हमारी न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है और वे जो भी फैसला लेंगे, वह अच्छे के लिए होगा."

Kritika Malik in Big Boss Kritika Malik baby armaan malik kritika malik intimate
      
Advertisment