बॉलीवुड में होता है गंदा जातिवाद..दलित स्टार्स के खाने-बैठने पर रोक, एक्ट्रेस ने खोली पोल

बॉलीवुड में होने वाले जातिवाद पर एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि यहां बड़े-बड़े स्टार्स बाकी कलाकारों के साथ उनकी जाति और धर्म के आधार पर भेदभाव करते हैं. कुछ लोगों के लिए बाथरूम भी अलग होते हैं.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Konkona Sen on castism in bollywood

Konkona Sen On Casteism In Bollywood: बॉलीवुड में आपने अधिकतर यौन शोषण, कास्टिंग काउच और भुगतान न करने के मामले सुने होंगे. हालांकि, एक एक्ट्रेस फिल्म इंडस्ट्री में जातिवाद को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है. ये एक्ट्रेस हैं कोंकणा सेन शर्मा जो हमेशा अपनी बेबाकी और बोल्डनेस के लिए जानी जाती हैं. कोंकणा ने हाल में बॉलीवुड के कई काले राज खोलकर सबकी बोलती बंद कर दी है. एक्ट्रेस ने बताया कि बॉलीवुड में भी जाति और धर्म के आधार पर भेदभाव होता है. एक्ट्रेस ने खुलासा किया है कि शोबिज इंडस्ट्री पितृसत्तात्मक होने के साथ-साथ जाति और धर्म के आधार पर भेदभाव से भरी हुई है.

Advertisment

ये भी पढ़ें- Aishwarya Post: पति से अनबन ससुर से प्यार, ऐश्वर्या का अमिताभ बच्चन के लिए पोस्ट वायरल

बॉलीवुड में भी बने हेमा कमिटी रिपोर्ट
कोंकणा सेन ने एक यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में कई तरह के खुलासे किए हैं. एक्ट्रेस ने मलयालम इंडस्ट्री में बनी हेमा कमिटी रिपोर्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. कोंकणा ने इस बात पर सहमति जताई कि ऐसी एक कमिटी बॉलीवुड में भी बननी चाहिए. बहुत सी एक्ट्रेसेस और कलाकारों ने बॉलीवुड में शोषण झेला है.

छोटे कलाकारों के साथ होता है भेदभाव
कोंकणा ने बताया, फिल्म सेट और फिल्म इंडस्ट्री न केवल महिलाओं के आधार पर बल्कि जाति, वर्ग और लिंग के आधार पर भी बहुत भेदभाव करती है. यह समस्याग्रस्त, पितृसत्तात्मक और बुरा है. यहां काफी भेदभाव होता है. यहां तक कि स्टार्स बाकी छोटे कलाकारों को साथ बैठकर खाने भी नहीं देते हैं. किसे कहां बैठने की अनुमति है और किसे नहीं? किसे क्या खाने की अनुमति है? किसका बाथरूम कहां है? इससे बचने के लिए लोग क्या-क्या करते हैं?’

महिलाओं को फर्नीचर समझते हैं
कोंकणा सेन यह भी बताया कि बॉलीवुड में महिला कलाकारों को घर के फर्नीचर जैसा समझा जाता है. वो सिर्फ दिखावट की चीज हैं. फिल्म सेट पर केवल सीनियर एक्टर्स को इज्जत मिलती है. बाकी लोगों को ‘फर्नीचर’ जैसा समझा जाता है. छोटे कलाकारों को यहां धक्का भी दिया जाता है. छोटी-छोटी चीजों पर बेइज्जती और अपमान झेलना पड़ता है. उस माहौल में काम करना बहुत मुश्किल है."

ये भी पढ़ें- कमल हासन की बेटी की लाइफ रही है बेहद कंट्रोवर्शियल, प्राइवेट फोटो हो गए थे लीक

konkana sen कोंकणा सेन Konkana Sen Sharma
      
Advertisment