Manoj Kumar Death: बॉलीवुड के महान अभिनेता और फिल्म निर्देशक मनोज कुमार का शुक्रवार को निधन हो गया. 87 वर्षीय अभिनेता ने 4 अप्रैल की सुबह अंतिम सांस ली. मुंबई के कोकिलाबेन धीरूबाई अंबानी अस्पताल में इलाज के दौरान उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया. इस खबर से पूरा बॉलीवुड शोका में डूब गया. फैंस के बीच भी शोक की लहर दौड़ गई है. इस बीच सवाल आता है कि उनकी मौत की आखिरकार वजह क्या है, आइये जानते हैं.