Advertisment

हेलेन को कैसे मिला खान परिवार में मां का दर्जा? सलमान तो चेहरा देखना भी नहीं करते थे पसंद, अब हर कदम पर बनते हैं ‘मां’ का सहारा

Helen birthday: हेलेन आज 86 साल की हो गई हैं. इस मौके पर आज हम आपके लिए कुछ ऐसी तस्वीरें लेकर आए है, जिसमें सलीम खान के बच्चें हर कदम पर उनका साथ देते नजर आए हैं. सलमान जो कभी हेलेन को देखना तक पसंद नहीं करते थे वो अब उनको सहारा देते दिखाई देते हैं.

author-image
Sarika Swaroop
एडिट
New Update
New Project - 2024-11-21T142639.724

हेलन को कैसे मिला खान परिवार में मां का दर्जा?

Advertisment

Helen birthday: बॉलीवुड की पहली ‘आइटम गर्ल’ के नाम से मशहूर हेलेन(Helen) आज 86 साल की हो गई हैं. हेलन का पूरा नाम हेलेन एनी रिचर्डसन है. हेलेन का जन्म म्यांमार की राजधानी रंगून में 21 नवंबर 1938 को हुआ था. द्वितिय विश्व युद्ध के दौरान हेलेन और उनके परिवार को काफी कठिनाईयों का समाना करना पड़ा था. उनके पिता की मौत भी सेकेंड वर्ल्ड वॉर के दौरान हुई थी. जिसके बाद वह सभी रिफ्यूजी के तौर पर भारत में आ बसे थे. बेहद कम उम्र में हेलेन को अपनी पढ़ाई छोड़नी पड़ी थी. और घर खर्चे में मां का हाथ बंटाने के लिए फिल्मों में काम करना पड़ा था. 19 साल की उम्र में साल 1957 में हेलेन को उनका पहला बड़ा ब्रेक फिल्म ‘हावड़ा ब्रिज’ के ज़रिये मिला था. जिसके बाद उन्होने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. 

डांसिंग टैलेंट से किया पर्दे पर राज

60 और 70 के दशक में हेलेन ने अपनी गजब की खूबसूरती और डांसिंग टैलेंट की वजह से पर्दे पर राज किया था. हेलेन ने अपनी बोल्डनेस का जादू कई हिन्दी फिल्मों में चलाया. उस दौर में दर्शक हेलेन का आइटम नंबर देखने के लिए सिनेमा हॉल्स तक खींचे चले आते थे.

New Project - 2024-11-21T142755.276

खान परिवार संग अक्सर आती हैं नजर

हांलाकि लंबे वक्त से हेलन फिल्मी पर्दे से दूर हैं. उन्हें आखिरी बार पर्दे पर साल 2012 में रिलीज़ हुई फिल्म ‘हिरोइन’ में देखा गया था. हांलाकि हेलेन कई बार टीवी रिएलिटी शोज़ के मंच पर बतौर खास मेहमान पहुंची हैं.अक्सर ‘खान’ खानदान की पार्टियों में भी उन्हें जरूर देखा जाता है. हर खास मौके पर हेलेन पति सलीम खान और उनके परिवार के साथ मौजूद दिखती हैं. 

t - 2024-11-21T142855.100

सलीम खान के चारों बच्चों अब करते हैं हेलेन से प्यार

उन तस्वीरों में हेलेन, सलमा खान(Salma Khan) और उनके बच्चों के बीच प्यार का जो अनोखा रिश्ता दिखता है वो सभी के सामने आज एक मिसाल पेश करता है.तस्वीरो में साफ दिखता है कि सलीम खान के चारों बच्चों के साथ हेनल का कितना प्यार और गहरा रिश्ता है.

New Project - 2024-11-21T142610.149

पहले हेलेन का चेहरा भी नहीं देखना चाहते थे सलमान-अरबाज

कई मौकों पर सलमान या उनके भाई अरबाज़ और सोहेल हेलेन का हाथ थामे उन्हें सहारा देते हुए चलते दिखते हैं.हांलाकि इनका रिश्ता हमेशा से ऐसा नहीं था. एक दौर था जब सलमान और उनके छोटे भाई बहन सौतेली मां से बात करना तो दूरा उन्हें देखना भी पसंद नहीं करते थे.

New Project - 2024-11-21T142721.044

सलमान ने मां सलमा को टूटने से संभाला

यह वो दौर था, जब साल 1980 में सलीम खान ने अपनी पहली पत्नी सलमा खान की नाराज़गी को नज़रअंदाज़ करते हुए हेलन से रिश्ता जोड़ा था.कहते हैं कि उस वक्त सलमा खान पति के इस धोखे से बुरी तरह टूट गई थीं. एक बार तो उन्होने खुदकुशी की धमकी तक दे थी. इस वक्त मां को सलमान खान ने संभाला था. उस वक्त सलमान लगभग 16 साल के थे.

New Project - 2024-11-21T142838.429

हेलेन को मानते थे खान परिवार के टूटने की वजह

बताया जाता है कि मां की ऐसी हालत और अपने टूटे परिवार को देख सलमान इस सबका जिम्मेदार हेलेन को मानते थे. सलमान, अरबाज़ और सोहेल हेलेन से बात करना भी पसंद नहीं करते थे. सलमा खान और उनके चारों बच्चे हेलेन से कटे-कटे रहते थे.

New Project - 2024-11-21T142822.649

धीरे-धीरे सुधरे रिश्ते

New Project - 2024-11-21T142553.988

अपने परिवार और दूसरी पत्नी के बीच बनी इस गहरी खाई को भरने का काम खुद सलीम खान ने किया था. धीरे-धीरे सलीम खान ने सलमा खान को अहसास करवाया कि हेलेन घर तोड़ने वाली महिला नहीं है. वहीं हेलेन ने अपने अच्छे बर्ताव और प्यार से सलमान समेत उनके भाईयों और बहन का भी दिल जीत लिया. हेलेन को परिवार में मां का दर्जा मिल गया. सलमान और उनके सभी भाई-बहन हेलेन का वही सम्मान करके हैं जैसे कि घर में सलमा खान का होता है. सलमान समेत खान परिवार के सभी सदस्य हेलन पर जान छिड़कते हैं.

ये भी पढ़ें- Big announcement: ऐश्वर्या राय बच्चन ने की बड़ी घोषणा! बेटी आराध्या से जुड़ा है मामला

latest-news helen Entertainment News in Hindi latest bollywood gossip Helen Birthday Salman Khan Arbaaz khan Bollywood News salim khan
Advertisment
Advertisment
Advertisment