ऐश्वर्या का मुंबई से लेकर दुबई तक में करोड़ों का घर, एक्सपेंसिव जूलरी, कार और महंगी साड़ियों का भी है कलेक्शन

Aishwarya Rai property: बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन ने बॉलीवुड पर क्वीन की तरह राज किया है. ऐश्वर्या भले ही अब कम फिल्में करती हैं लेकिन बावजूद इसके वो अभिषेक से भी ज्यादा रईस हैं. जानिए कितनी है एक्ट्रेस की कुल संपत्ति.

Aishwarya Rai property: बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन ने बॉलीवुड पर क्वीन की तरह राज किया है. ऐश्वर्या भले ही अब कम फिल्में करती हैं लेकिन बावजूद इसके वो अभिषेक से भी ज्यादा रईस हैं. जानिए कितनी है एक्ट्रेस की कुल संपत्ति.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
MixCollage-01-Nov-2024-06-21-PM-4084

ऐश्वर्या का नेटवर्थ जानकर उड़ जाएंगे आपके होश

Aishwarya Rai property: ऐश्वर्या राय बच्चन 1994 में मिस वर्ल्ड का खिताब जीत चुकी हैं और आज वो बाॅलीवुड की क्वीन कहलाती हैं. ऐश ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. फिल्मों में बेहतरीन एक्टिंग के लिए एक्ट्रेस 10 से अधिक फिल्मफेयर अवॉर्ड्स के लिए नॉमिनेट भी हो चुकी हैं.  ऐश्वर्या को ‘हम दिल दे चुके सनम’, 'ताल', 'हमारा दिल आपके पास है', 'देवदास', 'जोधा अकबर', जैसी कई हिट फिल्मों के लिए जाना जाता है. आखिरी बार एक्ट्रेस पोन्नियिन सेलवन -2 में नजर आई थीं. इस फिल्म में भी शानदार किरदार और अभिनय के लिए ऐश्वर्या राय को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का क्रिटिक्स अवॉर्ड से नवाजा गया.

ऐश्वर्या की नेटवर्थ है 800 करोड़ 

Advertisment

अब भले ही ऐश्वर्या इतनी ज्यादा फिल्में नहीं कर रही हैं, लेकिन कमाई  के मामले में वो आज भी किसी से पीछे नहीं है. एश्वर्या बावजूद इसके अपने पति से भी ज्यादा रईस हैं. उनकी संपत्ति की बात करें तो उनका नेटवर्थ 800 करोड़ रुपए है. वो एक फिल्म करने के लिए करीब 10 से 12 करोड़ रुपए फीस लेती हैं. इसके अलावा ऐश्वर्या ब्रांड एंडोर्समेंट से भी सालाना करोड़ों की कमाई करती हैं. ऐश्वर्या कि सालाना कमाई लगभग 15 करोड़ हैं. आइये आज जानते हैं ऐश्वर्या के पास है कितनी दौलत है.

मुंबई में 21 करोड़ का भव्य अपार्टमेंट

ऐश्वर्या राय बच्चन के पास मुंबई के बांद्रा इलाके में एक आलीशान अपार्टमेंट है ,जिसकी कीमत 30 करोड़ रुपए बताई जाती है. इस आलीशान अपार्टमेंट में 5 विशाल बेडरूम हैं और यह फ्रेंच विडोंज से सजा है. ये फ़्लैट Skylark Towers के 37वें फ़्लोर पर स्थित है. हालांकि, इस अपार्टमेंट में ऐश्वर्या अब रहती नहीं हैं.

दुबई में है करोड़ों का विला  

इसके अलावा दुबई के सेंचुरी फॉल में भी ऐश्वर्या का आलीशान विला है, जिसकी कीमत 16 करोड़ रुपए है. यह प्रॉपर्टी शहर के बीच में है और जब इसे खरीदा गया था तब से लेकर अब तक इसकी कीमत तीन गुना हो चुकी है.

लग्जरी कारों की हैं मालकिन  

ऐश्वर्या राय के पास कई लग्ज़री गाड़ियां हैं, लेकिन उनकी फ़ेवरेट कार 'Bentley CGT' है,जो दुनिया की शानदार कारों में शामिल है. इस लग्ज़री कार की कीमत 3.65 करोड़ रुपये करीब है. इसके अलावा उनके पास एक Mercedes Benz S500 भी है जिसकी कीमत 2.35 करोड़ रुपए है. कारों के मामले में एश्वर्या के कलेक्शन में एक और लग्जरी कार है और वो है Audi 8L जिसकी कीमत 1.12 करोड़ रुपए है.

करोड़ो की ज्वेलरी 

इन सबके अलावा  ऐश्वर्या राय बच्चन के पास कई सारी महंगी ज्वेलरी और साड़ियों का भी शानदार कलेक्शन है. ऐश्वर्या की जब अभिषेक से शादी हुई थी तो उन्होंने 75 लाख रुपए की सोना जड़ित साड़ी पहनी थी और उनकी शादी की अंगूठी लगभग 50 लाख रुपए की थी. जो कि 53-कैरेट सॉलिटेयर डायमंड कि बनी थी. इसके अलावा भी उनके पास कई बेशकीमती ज्वैलरी कलेक्शन है.

ये भी पढ़ें- कौन हैं सारा अली खान के नए बॉयफ्रेंड, राजनीति से है गहरा नाता; बनेंगे पटौदी खानदान के दामाद?

latest-news Aishwarya Rai bachchan net worth Entertainment News in Hindi Bollywood News Abhishek Bachchan-Aishwarya Rai Bachchan
Advertisment