बॉलीवुड एक्ट्रेस फिल्मों में आने से पहले एक अच्छी मॉडल थीं. लेकिन जब उन्होंने ‘मोहब्बतें’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था तो वह सुपरस्टार बन गई थी. एक्ट्रेस अपनी एक्टिंग से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रही थी. उन्होंने कई फिल्मों में काम किया, लेकिन वो बॉक्स ऑफिस पर अपना जादू नहीं दिखा पाई. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं और अपनी खूबसूरत फोटो शेयर करती रहती हैं. आज हम आपको उनकी लव लाइफ के बारे में बताएंगे.
मोहब्बतें से किया बॉलीवुड डेब्यू
दरअसल, हम बात कर रहे हैं मोहब्बते फेम एक्ट्रेस किम शर्मा की. एक्ट्रेस ने पहला टीवी विज्ञापन 'क्लोज-अप' टूथपेस्ट का किया. जिसके बाद उन्होंने साल 2000 में बनी फिल्म 'मोहब्बतें' से बॉलीवुड डेब्यू किया. इसके बाद उन्होंने कई फिल्में कीं लेकिन उनका सिक्का नहीं टिक पाया.
युवराज सिंह को किया डेट
एक्ट्रेस मोहब्बतें के टाइम किम वीजे यूडी यानी युद्धिष्ठिर को डेट कर रही थीं, लेकिन 2003 में दोनों अलग हो गए. जिसके बाद साल 2004 में किम का नाम क्रिकेटर युवराज सिंह के साथ जुड़ा था. वहीं साल 2007 में दोनों का ब्रेकअप हो गया था.
कैरलॉस मैरिन को किया डेट
इसके बाद किम शर्मा का नाम उनके स्पेनिश बॉयफ्रेंड कैरलॉस मैरिन के साथ जुड़ा. लंबे समय तक किम शर्मा ने कैरलॉस मैरिन को डेट किया. रिपोर्ट के मुताबिक दोनों ने सगाई तक कर ली थी और शादी करने की प्लानिंग कर रहे थे, लेकिन कुछ कारणों से दोनों की सगाई टूट गई और दोनों अलग हो गए.
अली पंजानी से की शादी
इसके बाद किम शर्मा ने 2010 में बिजनेसमैन अली पंजानी से शादी कर ली और मुंबई छोड़ केन्या में बस गईं. कुछ समय बाद किम के पति ने भी किसी और लड़की के लिए उन्हें छोड़ दिया. किम का नाम 'रॉक ऑन' के निर्देशक अभिषेक कपूर और डिजाइनर अर्जुन खन्ना के साथ भी जोड़ा जा चुका है.
अर्जुन खन्ना के साथ जुड़ा नाम
जनवरी 2017 में एक बार फिर एक्ट्रेस का नाम जुड़ा. उनका नाम मेन्सवियर डिजाइनर अर्जुन खन्ना के साथ जुड़ा, लेकिन यह रिश्ता भी एक साल से ज्यादा नहीं टिक सका. इसके बाद बॉलीवुड एक्टर हर्षवर्धन राणे उनकी जिंदगी में आए, लेकिन थोड़े टाइम बाद ही उनका ब्रेकअप हो गया.
लिएंडर पेस को कर रही हैं डेट
अब एक्ट्रेस का नाम लिएंडर पेस पर आया है. किम शर्मा ने 2021 में बताया था कि वह लिएंडर पेस को डेट कर रही हैं. वहीं दोनों की अक्सर साथ में फोटो शेयर करती रहती हैं.
ये भी पढ़ें- बिना बच्चों को पैदा किए मां-बाप बने ये सेलेब्स, इन स्टारकिड्स ने कभी नहीं देखा असली मां का चेहरा