/newsnation/media/media_files/2025/07/16/sid-kiara-baby-2025-07-16-05-49-12.jpg)
Sid-Kiara Baby
Sid-Kiara Baby: बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा पेरेंट्स बन गए हैं. हाल ही में एक्ट्रेस को उनकी फैमिली के साथ हॉस्पिटल के बाहर स्पॉट किया गया था. वहीं रिपोर्ट के मुताबिक कियारा ने मंगलवार को बेबी गर्ल को जन्म दिया है. हालांकि कपल ने अभी कोई ऑफिशियल पोस्ट शेयर नहीं किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक कियारा की नॉर्मल डिलिवरी हुई है. कियारा और उनकी बेटी दोनों ठीक हैं. वहीं ये खबर सुनने के बाद फैंस कपल को बधाई दे रहे हैं.
शादी के 2 साल बाद आई नन्ही परी
कपल ने फरवरी 2023 में राजस्थान में शादी की थी और अब वे फाइनली पेरेंट्स बन गए हैं, इस खबर के सामने आने के बाद से फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है. बता दें कि कपल ने खुद फरवरी 2025 में अपनी प्रेग्नेंसी की घोषण की थी. सोशल मीडिया पर साझा की गई प्यारी तस्वीर में कियारा और सिद्धार्थ ने छोटे बच्चे के मोजे पकड़े हुए थे, जो उनके नए सफर का प्रतीक था. कियारा ने इस तस्वीर को कैप्शन दिया था, “हमारे जीवन का सबसे बड़ा उपहार. जल्द ही आ रहा है.’
कियारा और सिद्धार्थ की लव स्टोरी
कियारा और सिद्धार्थ ने पहली बार शेरशाह में अपनी केमिस्ट्री से दिल जीता था, जहां सिद्धार्थ ने कैप्टन विक्रम बत्रा का किरदार निभाया था और Kiara ने उनकी प्रेमिका डिंपल का रोल निभाया था. उनकी रील-लाइफ प्रेम कहानी असल जिंदगी में भी खिल उठी और 2023 में उनकी परी-कथा जैसी शादी में परिणित हुई.
कपल की अपकमिंग फिल्में
काम की बात करें तो कियारा जल्द ही War 2 में ऋतिक रोशन के साथ और जूनियर एनटीआर के साथ बड़े पर्दे पर वापसी करने वाली हैं. यह हाई-ऑक्टेन एक्शन ड्रामा 14 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाला है. वही सिद्धार्थ अपनी आगामी फिल्म परम सुंदरी के लिए तैयार हो रहे हैं, जिसमें वह जाह्नवी के रोल में नजर आने वाले हैं. वैसे फैंस इस वक्त कपल के परिवार के नए सदस्य की पहली झलक देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.