Khesari Lal Yadav on Bold Songs: आज के समय में लोगों की पसंद केवल हिंदी गानों तक सिमित नहीं रह गई है. हरियाणवी से लेकर पंजाबी और भोजपुरी गाने भी लोगों को बहुत पसंद आते हैं. लेकिन भोजपुरी गानों पर लोगों को जितना डांस करने में मजा आता है ये गाने उतने ही ज्यादा बोल्ड और अश्लील होते हैं. इन गानों को लेकर अक्सर सवाल भी उठाए जाते हैं. लेकिन इन सबके बीच हर बात पर अपनी बेबाक राय रखने वाले भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव ने इसे लेकर अपनी राय दी है. चलिए जानते हैं खेसारी लाल यादव ने क्या कहा.
खेसारी लाल यादव ने क्या कहा?
खेसारी लाल यादव कभी भी मीडिया के सवालों पर कतराते नहीं हैं. एक्टर से जब भोजपुरी मे अश्लील गानों को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा- ' हर हफ्ते भोजपुरी जगत के तीन से चार गाने यूट्यूब पर अपना बज बनाए नजर आते हैं. हमें जैसे गाने आएंगे हम वैसे गाने लाएंगे, जिसे नहीं देखना वह ना देखें. हमारे गाने सुनकर दर्शक काफी मजे लेते हैं और मजा देने वाली चीजें कभी अश्लील नहीं होती.'
एक्टर को किया गया ट्रोल
बता दें, खेसारी लाल यादव की लंबी फैन फॉलोइंग हैं और वो भोजपुरी के टॉप एक्टर्स में से एक हैं. उन्होंने इस इंडस्ट्री में टॉप एक्ट्रेसेस के साथ काम किया है. कुछ समय पहले खेसारी लाल यादव अपने जीम वीडियो को लेकर खूब ट्रोल हुए थे. वीडियो में देखा जा गया था कि पहले खेसारी एक्सरसाइज करने के लिए जिम मशीन पर लटक जाते हैं, अचानक आकांक्षा भी उनके साथ लटक जाती हैं. फिर दोनों साथ में कुछ ज्यादा ही क्लोज आ जाते हैं. इस वीडियो में दोनों की फिल्म का गाना 'लटक जईब' बैकग्राउंड में बज रहा है. वीडियो में दोनों की हरकत देख उन्हें काफी ज्यादा ट्रोल किया गया.