Bhojpuri Song: हीरोइन के साथ चुलबुले हुए खेसारी लाल यादव...किया हॉट डांस, देखें नया भोजपुरी गाना

खेसारी लाल यादव का नया भोजपुरी गाना यूट्यूब पर बवाल मचा रहा है. इस गाने को रिलीज होने के चंद घंटे बाद ही लाखों व्यूज मिल चुके हैं.

खेसारी लाल यादव का नया भोजपुरी गाना यूट्यूब पर बवाल मचा रहा है. इस गाने को रिलीज होने के चंद घंटे बाद ही लाखों व्यूज मिल चुके हैं.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
khesari lal Yadav new

Khesari Lal Yadav Song: भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव फिल्में, गाने और कॉमेडी को लेकर काफी फेमस हैं. एक्टर के डांस को देख हर दर्शक झूमने लगता है. खेसारी का देसी डांस और कॉमेडी सबको पसंद आती है. इधर हाल में खेसारी लाल यादव का नया भोजपुरी गाना रिलीज हुआ है. इस गाने को देखकर दर्शक खुशी झूम उठे हैं. खेसारी लाल ये गाना बड़ा ही जबरदस्त है. इस गाने में रोमांस, हॉट सीन और चुलबुले बोल सब शामिल है. गाना रिलीज होते ही यूट्यूब पर छा गया है. इस गाने को देख आप भी खुशी से नाचने लगेंगे. 

Advertisment

हीरोइन के साथ खेसारी हुए रोमांटिक
खेसारी लाल यादव का ये नया भोजपुरी गाना 15 अगस्त के खास मौके पर रिलीज किया गया था. ये एक रोमांटिक हॉट गाना है. गाने में खेसारी के अलावा एक्ट्रेस श्वेता शर्मा (Shweta Sharma) भी हैं. इस गाने के बोल 'हद कs दी राजा जी' हैं जिसमें दोनों की शानदार केमिस्ट्री दिख रही है. एक ओर खेसारी का चार्म है तो दूसरी ओर श्वेता शर्मा की दिलकश अदाएं. दोनों के कातिलाना मूव्स आपके होश उड़ा देंगे. गाने में खेसारी लाल यादव ने अपने स्वैग और स्टाइल से दर्शकों का दिल जीत लिया है. 

ये भी पढ़ें- ऐश्वर्या मेरी बेटी नहीं है...जब सासू मां जया बच्चन ने कहा, अभिषेक ने भी किया सपोर्ट

यूट्यूब पर वीडियो ने उड़ाया गर्दा
खेसारी लाल का ये गाना यूट्यूब पर आते ही छा गया था. इसके म्यूजिक वीडियो को देसी दर्शकों ने जमकर देखा और लाखों व्यूज दे दिए हैं. फैंस खेसारी और श्वेता शर्मा की मदहोशी भरी जोड़ी को पसंद कर रहे हैं.  वीडियो ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. वीडियो को अब तक गाने  1 करोड़ 90 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. 

इस गाने को खुद खेसार लाल यादव ने गाया है. उनके साथ सिंगर प्रियंका सिंह ने भी अपनी मीठी आवाज दी है. गाने के मस्त बोल कृष्णा बेदर्दी ने लिखे हैं, जबकि म्यूजिक आर्य शर्मा का है. खेसारी लाल यादव के फैंस उनके इस लेटेस्ट गाने को काफी पसंद कर रहे हैं. कमेंट बॉक्स में लोगों ने गाने को परफेक्ट पार्टी एन्थम बताया है. 

ये भी पढ़ें- Raha Kapoor: नया घर देखने पहुंची राहा...क्यूटनेस से लूटी महफिल, डैडी रणबीर के साथ देखें मस्ती

ये भी पढ़ें- इस एक्ट्रेस के साथ स्कूल में हुई गंदी हरकत...प्राइवेट पार्ट दिखाया-छेड़छाड़ की, सुनाया खौफनाक किस्सा

Khesari lal yadav bhojpuri actress bhojpuri actor Bhojpuri Bhojpuri Star Khesari Lal Yadav Bhojpuri actors Bhojpuri Actor Khesari Lal Yadav
      
Advertisment