Rishtey Trailer: खेसारीलाल यादव की फिल्म 'रिश्ते' का ट्रेलर आउट, वर्दी पहने एक्शन करते आएंगे नजर

Rishtey Trailer: खेसारी लाल यादव की अपकमिंग भोजपुरी फिल्म रिश्ते का ट्रेलर वैलेंटाइन डे के मौके पर रिलीज हो गया है, जो फैंस को बेहद पसंद आ रहा है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
khesari lal (5)

Khesari Lal Yadav (Photo: Social Media)

Rishtey Trailer: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) टॉप एक्टर्स में से एक हैं. जब भी कोई फिल्म या गाना रिलीज होता है तो वो हिट हो जाता है. इन दिनों एक्टर अपनी नई फिल्म रिश्ते (Rishtey) को लेकर सुर्खियों में बने हुए है. अब उनकी फिल्म का ट्रेलर वैलेंटाइन डे के मौके पर रिलीज हो गया है, जो फैंस को बेहद पसंद आ रहा है. फिल्म में खेसारी का एक्शन अवतार देख फैंस दीवाने हो गए है. चलिए जानते हैं कैसा है फिल्म का ट्रेलर और एक्टर किस रोल में नजर आने वाले हैं. 

Advertisment

'जैसा मैं हूं, वैसा दिखाता नहीं'

खेसारी लाल यादव की भोजपुरी फिल्म रिश्ते (Bhojpuri Film Rishtey Trailer Out) का ट्रेलर बेहद ही शानदार है. इसकी शुरुआत एक डायलॉग के साथ होती है, जिसमें एक्टर कहते हैं 'जैसा मैं हूं, वैसा दिखाता नहीं'. खेसारी लाल यादव का डायलॉग सुनने के बाद फैंस क्रेजी हो गए है. पिछली फिल्मों में जहां एक्टर को देशभक्ति से जुड़ी भूमिका निभाते हुए देखा गया था. वहीं, अब वो एक कड़क पुलिस अधिकारी के रोल में एक्शन करते नजर आएंगे. 

कब रिलीज होगी फिल्म? 

खेसारी लाल यादव की ये फिल्म पारिवारिक रिश्तों की गहराई, समाज की सच्चाई और न्याय के लिए लड़ाई के बारे में दिखाई गई है. इस फिल्म में खेसारी के साथ लीड रोल में रति पांडे नजर आएंगी, जो उनकी पत्नी का रोल निभाती दिखेंगी. इसके अलावा फिल्म में आकांक्षा पुरी, विनोद मिश्रा, समर्थ चतुर्वेदी, सुजान सिंह, संजीव मिश्रा, युगांत पाण्डेय, माया यादव, निशा झा जैसे कई अनय कलाकार भी नजर आएंगे. फिल्म की बात करें तो आप इस अगले 14 मार्च को सिनेमाघरों में देख सकते हैं.

ये भी पढ़ें- अक्षरा सिंह संग गार्डन में रोमांस करते दिखे खेसारी लाल यादव, बोले 'आई लव यू रानी'

bhojpuri film Khesari Lal Yadav film Entertainment News in Hindi khesari lal yadav news latest news in Hindi Rishtey Trailer Khesari lal yadav Khesari Lal Yadav movie
      
Advertisment