/newsnation/media/media_files/2025/06/16/XeyQwIMc635hBeCJHUMn.jpg)
Khesari Lal Yadav Bhojpuri Song: आजकल भोजपुरी फिल्में और भोजपुरी गानों का खुमार लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. फिर चाहे वो गाने पवन सिंह के हो या फिर खेसारी लाल यादव के. जी हां, इन स्टार्स के गाने आते ही सोशल मीडिया पर छा जाते हैं. इतना ही नहीं, जैसे ही भोजपुरी स्टार्स का कोई भी गाना रिलीज होता है, तो इन गानों के व्यूज भी मिनटों में आसमान चुने लगते हैं. अब ऐसे में हम भी आपको एक ऐसे ही गाने से रूबरू करवाने वाले हैं, जो इस समय इंटनेट पर खूब छाया हुआ है. तो चलिए फिर बिना देरी किए हम आपको बताते हैं उस गाने का नाम.
गाने को रिपीट मोड़ पर सुन रहे लोग
दरअसल, आज हम जो आपको गाना बताने जा रहे हैं वो इस समय सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा है. वैसे तो ये गाना यूट्यूब पर खूब देखा और सुना जा चूका है. हां हां हम हम जानते हैं कि आप भी अब इस गाने का नाम जल्दी से जानना चाहते हैं, तो चलिए फिर हम भी बिना देरी किए अब आपको इसका नाम बता ही देते हैं. इस गाने का नाम है, 'भउजी लेंगे लेंगे'. ये गाना ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल का है, जो कुछ ही समय पहले रिलीज हुआ था. इस गाने में डिंपल सिंह के साथ खेसारी लाल यादव खूब मस्ती करते और रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं. ऐसे में लोग इस गाने को रिपीट मोड़ पर सुन रहे हैं.
खेसारी और डिंपल की मीठी नोकझोंक
वहीं आपको बता दें कि इस गाने को खेसारी लाल यादव ने ख़ुशी कक्कड़ के साथ मिलकर गाया है. गाने में खेसारी और डिंपल की मीठी नोकझोंक ने दर्शकों के दिल जीत लिया है. फैंस दोनों की सुपरहिट जोड़ी को देख दीवाने हो गए हैं. वहीं इस गाने को फैंस का भरपूर प्यार मिल रहा है. इस गाने ने सोशल मीडिया से लेकर हर तरफ धमाल मचाया हुआ है. बता दें गाने को अब तक करोड़ों व्यूज मिल चुके हैं. वहीं लोग भर-भरकर वीडियो पर लाइक और कमैंट्स भी कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: राम कपूर ने खरीदी ऐसी Ulta Luxury कार , जो भारत में किसी के पास नहीं, कीमत इतनी कि आ जाएगा लग्जरी बंगला