Khatron Ke Khiladi 15 की इस महीने से हो सकती है शुरुआत, 'बिग बॉस' के ये कंटेस्टेंट्स आ सकते हैं नजर

'बिग बॉस' के अलावा फैंस को जो रियलिटी शो सबसे ज्यादा पसंद आता है वो 'खतरों के खिलाड़ी' है. रोहित शेट्टी के शो 'खतरों के खिलाड़ी 15' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

'बिग बॉस' के अलावा फैंस को जो रियलिटी शो सबसे ज्यादा पसंद आता है वो 'खतरों के खिलाड़ी' है. रोहित शेट्टी के शो 'खतरों के खिलाड़ी 15' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
Khatron Ke Khiladi 15

Khatron Ke Khiladi 15 Photograph: (Social Media)

रोहित शेट्टी का मोस्ट पॉपुलर शो 'खतरों के खिलाड़ी 15' के नए सीजन की तैयारी शुरू हो चुकी है. फैंस इस शो का काफी लंबे टाइम से इंतजार कर रहे हैं. वहीं अब शो के मेकर्स ने कंटेस्टेंट्स को अप्रोच करना भी शुरू कर दिया है. इस शो की शुरुआत 2008 में हुई थी. शो में टीवी स्टार्स से लेकर बॉलीवुड स्टार्स तक नजर आ चुके है. 

Advertisment

बिग बॉस के कंट्रोवर्शियल कंटेस्टेंट्स होंगे शामिल

रोहित शेट्टी का ये शो हमेशा टीआरपी लिस्ट में बना रहता है. शो का पिछला सीजन भी काफी दमदार रहा था. वहीं इस सीजन की चर्चा भी तेजी से हो रही है. रोहित शेट्टी के इस शो में हर सीजन में बिग बॉस के सबसे कंट्रोवर्शियल कंटेस्टेंट्स जरूर शामिल होते है. वहीं इस बार भी कुछ ऐसा ही होने वाला है. इस शो में कई बार कुछ खतरनाक स्टंट भी देखने के लिए मिलते हैं. जिसे देखने का बाद हर कोई डर जाता है. 

दिग्विजय राठी बन सकते हैं शो का हिस्सा

इसके 14वें सीजन के विजेता करणवीर मेहरा रहे थे. जो कि बिग बॉस के भी विजेता रह चुके हैं. रनरअप की बात करें तो वो कृष्णा श्रॉफ थीं. शो के फाइनलिस्ट गशमीर महाजनी, शालीन भनोट और अभिषेक कुमार थे.  इस शो में बिग बॉस 18 के दो पॉपुलर कंटेस्टेंट्स के नाम शामिल हो चुके है. रिपोर्ट के मुताबिक बिग बॉस में वाइल्ड कार्ड एंट्री करने वाले दिग्विजय राठी शो का हिस्सा बनेंगे. 

अविनाश मिश्रा का नाम आया सामने 

वहीं रिपोर्ट के मुताबिक अब दूसरे कंटेस्टेंट का नाम सामने आया है. रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी के लिए अविनाश मिश्रा को भी अप्रोच किया गया है और अविनाश मिश्रा ने भी शो के लिए हामी भर दी है. हालांकि कुछ टाइम पहले अविनाश मिश्रा ने एक शो का ऑफर मिल जाने को लेकर हिंट भी दिया था जो कि अब लोग खतरों के खिलाड़ी 15 को समझ रहे हैं. 

अविनाश मिश्रा की बिग बॉस जर्नी

अविनाश मिश्रा की बात करें तो वह बिग बॉस 18 के पॉपुलर कंटेस्टेंट रहे हैं. उन्होंने बिग बॉस के घर में लगभग सभी कंटेस्टेंट्स के साथ लड़ाई-झगड़ा किया है. हालांकि ईशा सिंह के साथ उनका लव एंगल काफी चर्चा में रहा था. हालांकि इसे लेकर कोई आधिकारिक पुष्टी सामने नहीं आई है.

इस महीने से हो सकती है शुरुआत

नए सीजन की बात करें तो इसे लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन आमतौर पर रोहित शेट्टी के शो की शूटिंग मई महीने में शुरू हो जाती है और जून के आस-पास इस ऑन एयर कर दिया जाता है. इसे कलर्स टीवी और ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर देख सकते हैं. हालांकि अभी तक नए सीजन की शूटिंग लोकेशन को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

Entertainment News in Hindi Rohit Shetty हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Rohit Shetty Khatron ke Khiladi avinash mishra digvijay rathee Khatron Ke Khiladi 15
      
Advertisment