New Update
/newsnation/media/media_files/Iq3IouNTywPDakRGN3zz.jpg)
Khatron Ke Khiladi 14 Karanveer Mehra
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Khatron Ke Khiladi 14 Karanveer Mehra
Khatron Ke Khiladi 14: रियलिटी टीवी शो खतरों के खिलाड़ी सीजन 14 इन दिनों लोगों के बीच खूब चर्चा में है. कंटेस्टेंट्स खतरनाक स्टंट और अपने डर का सामना करते हुए शो के आखिरी पड़ाव पर पहुंच गए हैं. रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) के शो 'खतरों के खिलाड़ी 14' के पहले फाइनलिस्ट करणवीर मेहरा (Karanveer Mehra) है. अब शो का एक नया प्रोमो सामने आया है. जिसमें एक्टर करण वीडियो कॉल में दिखते हैं और वो अपने दोस्त करणवीर को सलाह देते है. साथ ही करण ने एक पुराने किस्से का जिक्र किया, जिसके बाद करणवीर ने खुलासा किया की वो एक सुपरस्टार के घर बिना बताए घुस गए थे.
खतरों के खिलाड़ी सीजन 14 का जो नया प्रोमो सामने आया है उसमें करण वाही वीडियो कॉल में नजर आ रहे हैं. करण कहते हैं- 'मेहरा क्या हाल है? रोहित सर मैं आपको बताना चाहूंगा यह जो लड़का है, यह आज से खतरों के खिलाड़ी में नहीं है, यह हमेशा से खतरों के खिलाड़ी रहा है.' फिर करण आगे करणवीर को सलाह देते हुए कहते हैं- 'भाई बस इतना ही कहना चाहूंगा कि लाइफ में हर जगह गैलेक्सी नहीं होती, थोड़ा सा ध्यान रखना.' ये सुन सुमोना कहती हैं कि ये क्रिप्टिक मैसेज है. फिर रोहित हंसते हुए कहते हैं कि कहीं सलमान भाई वाली गैलेक्सी तो नहीं फिर करणवीर हां बोलते हैं और रोहित शॉक हो जाते हैं.
करणवीर मेहरा पूरा किस्सा सुनाते हैं और कहते हैं- 'हुआ ये था कि वो 20 साल पुरानी बातें कर रहा है. तब थोड़ा जोश ज्यादा था, गाड़ी लेकर घूम रहे थे हम, मतलब भाई के फैन तो सभी हैं. जोश जोश में एक टर्न मार दिया, हॉर्न गैलेक्सी अपार्टमेंट के सामने बजा दिया जोर से,हमें लगा था कि गार्ड बोलेगा चलो भागो यहां से लेकिन उसने गेट खोल गिया. फिर मैं गाड़ी लेकर अंदर चला गया. इसके बाद हमने पूछा सलमान भाई हैं ऊपर? तो गार्ड ने कहा कि नहीं वो तो शूटिंग पर गए हैं, लेकिन आप आइए, तो हम दोनों को समझ नहीं आया करें क्या, तो हमने कहा थोड़ी देर में आते हैं. फिर वैसे ही रिवर्स करके वापस निकले गए.' बता दें, इस बीच कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया जा रहा है कि करणवीर खतरों के खिलाड़ी सीजन 14 के विनर होने वाले हैं.
ये भी पढ़ें- Khatron Ke Khiladi 14: लीक हुआ ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ के विनर का नाम, रोहित शेट्टी संग फोटो वायरल
ये भी पढ़ें- Anupamaa Spoiler: अनुपमा के खिलाफ एकजुट होंगे पाखी-तोशु और डिंपी, ये नया ड्रामा लेकर आएगा जबरदस्त ट्विस्ट