'उन्हें गाली देना भी कम है', 'केसरी 2' के ट्रेलर लॉन्च में फिरंगियों पर ऐसे भड़के अक्षय कुमार

Akshay Kumar Kesari 2 Trailer Launch: 'केसरी 2' के टीजर में अक्षय कुमार को कोर्टरूम में गाली देते देखा गया था, जिसे लेकर अब एक्टर ने कहा- गुलामी सबसे बड़ी गाली है.

author-image
Uma Sharma
New Update
Akshay Kumar Kesari 2 ......

Image Source Social Media

Akshay Kumar Kesari 2 Trailer Launch: अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ का बुधवार को ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. 3 मिनट 3 सेकंड के इस ट्रेलर को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. इसी बीच ट्रेलर लॉन्च के दौरान अक्षय कुमार से मीडिया द्वारा एक सवाल किया गया कि अक्षय कुमार को केसरी 2' के टीजर में कोर्टरूम में गाली देते देखा गया था, जिसका जवाब एक्टर ने इस तरह दिया कि हर कोई उन्हें देखता रह गया. आइए हम आपको बताते हैं अक्षय कुमार ने क्या कहा? 

Advertisment

टीजर में आपत्तिजनक शब्द पर बोले अक्षय कुमार

आपको बता दें कि अक्षय कुमार 'केसरी 2' में सी शंकर नारायण का किरदार निभा रहे हैं. वहीं इस फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के दौरान अक्षय कुमार ने टीजर में आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल करने वाले सवाल का जवाब देते हुए कहा कि 'हां मैंने इस शब्द का इस्तेमाल किया.' एक्टर ने कहा- 'लेकिन जिन शब्दों का इस्तेमाल ट्रेलर में भारतीयों के लिए किया गया था था, 'तुम अभी भी गुलाम हो!', वो आपके लिए गाली नहीं थी? मुझे लगता है कि उससे बड़ी गाली और कुछ नहीं हो सकती.'

अक्षय कुमार ने कहा- 'मुझे खुशी होती अगर आपने मेरे (F**k You)' कहने के बजाय 'गुलाम' शब्द के इस्तेमाल के बारे में कुछ कहा होता. मेरे हिसाब से अगर ऐसे समय पर हम लोगों ने गोली भी मार दी होती ना तो भी कम होता.'

कब रिलीज होगी 'केसरी 2'?

आपको बता दें कि 'केसरी 2' साल 1919 में घटे जलियांवाला बाग हत्याकांड पर बेस्ड है. इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ आर माधवन और और अनन्या पांडे भी लीड रोल में दिखाई देंगे. इस फिल्म को करण सिंह त्यागी ने डायरेक्ट किया है. 

ये भी पढ़ें: युजवेंद्र चहल से डेटिंग की अफवाहों के बीच आरजे महविश ने शेयर की एक अनोखी रील, यूजर्स ने किया पोस्ट पर रियेक्ट

akshay-kumar akshay kumar news Akshay Kumar news in hindi Kesari 2 Kesari 2 Teaser Kesari 2 Trailer Actress Ananya Panday Film Kesari Entertainment News in Hindi latest news in Hindi latest entertainment news Bollywood News in Hindi मनोरंजन की खबरें हिंदी में मनोरंजन की खबरें
      
Advertisment