Advertisment

UPSC स्टूडेंट ने KBC में जीते 50 लाख...अब 1 करोड़ के सवाल से होगा सामना, सीजन को मिलेगा पहला करोड़पति

अमिताभ बच्चन के होस्ट शो केबीसी 16 में जम्मू के एक खिलाड़ी ने सभी बाधाओं को पार करते हुए 1 करोड़ के सवाल तक पहुंच बना ली है.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
KBC 16
Advertisment

Kaun Banega Crorepati 16: टीवी के पॉपुलर क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' का सीजन 16 शुरू हो गया है. इस शो बच्चे-बूढ़े हर उम्र के दर्शक पसंद करते हैं . इस बार भी इस सीजन को दिग्गज मेगास्टार अमिताभ बच्चन होस्ट कर रहे हैं. शो में अभी तक जितने भी खिलाड़ी आए हैं वो लखपति बनकर लौटे हैं. अब खबर है कि जल्द ही केबीसी 16 को अपना पहला करोड़पति कंटेस्टेंट मिलने वाला है. 'कौन बनेगा करोड़पति 16' के लेटेस्ट एपिसोड को लेकर दिलचस्प जानकारी सामने आई है. मेकर्स को उम्मीद है कि 25 सितंबर को आने वाले इस एपिसोड में शायद पहला करोड़पति खिलाड़ी मिल जाए.

हॉट सीट पर बैठे जम्मू-कश्मीर के चंद्र प्रकाश ने अभी तक 50 लाख जीत लिए हैं. उन्होंने गेम में बैक-टू-बैक सभी सवालों के सही जवाब दिए हैं. 

ये भी पढ़ें- शादी के बाद बर्बाद हो जाओगी...करीना कपूर ने झेले ऐसे ताने, बरसों बाद दिया तगड़ा जवाब

UPSC स्टूडेंट का होगा 1 करोड़ के सवाल से सामना
सोनी एंटरटेनमेंट के क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' में जम्मू-कश्मीर के यूपीएससी स्टूडेंट कंटेस्टेंट बनकर आएंगे. इनका नाम चंद्र प्रकाश है जो अभी  22 साल के हैं. चंद्र ने बचपन से ही हेल्थ प्रॉब्लम झेल रहे हैं. वह हॉट सीट पर बैठे और देखते ही देखते 1 करोड़ के सवाल तक पहुंच गए. 25 सितंबर, बुधवार को चंद्र प्रकाश 1 करोड़ के प्रश्न के लिए खेलते हुए नजर आएंगे.

बिग बी ने बढ़ाया कंटेस्टेंट का हौसला
चंद्र प्रकाश ने सभी बाधाओं को पार करते हुए 1 करोड़ के सवाल तक पहुंच बना ली है. वह जब 1 करोड़ के सवाल का सामना करने के लिए तैयार होते हैं तो बिग बी गेम के आखिरी पड़ाव तक पहुंचने के लिए उनकी सराहना करते हैं. चंद्र प्रकाश के संघर्षों को एक सार में पिरोकर अमिताभ बच्चन कहते हैं मेरे बाबू जी (हरिवंश राय बच्चन) ने कहा था - बेटा, जब तक जीवन है, तब तक संघर्ष है.'

चंद्र प्रकाश ने 50 लाख जीतकर रचा इतिहास
इतना ही नहीं उन्होंने जम्मू से आए इस खिलाड़ी की खूब पीठ थप-थपाई और कहा, केबीसी के इतिहास में पहली बार हम बैक-टू-बैक प्रतियोगियों को 1 करोड़ का प्रश्न हल करते हुए देख रहे हैं. उन्होंने चंद्र प्रकाश को 50 लाख जीतने पर बधाई दी और कहा, आपका समर्पण आपको यहां लाया है.'

अगल चंद्र प्रकाश 1 करोड़ धनराशि जीत जाते हैं तो वह कौन बनेगा करोड़पति सीजन 16 के पहले करोड़पति कंटेस्टेंट बन जाएंगे. 

 

 

Kaun Banega Crorepati Kaun Banega Carorpati Actor Amitabh bachchan Kaun Banega Crorepati 16 Amitabh Bachchan KBC 16 TV News latest Tv news latest TV news and gossip
Advertisment
Advertisment
Advertisment