25 लाख के इनाम से 1 कदम चुके 11 साल के अर्जुन, नहीं दे पाए इस सवाल का जवाब, क्या आप जानते है इसका जवाब?

'कौन बनेगा करोड़पति 16' के नए एपिसोड में हॉटसीट पर पहले जूनियर कंटेस्टेंट अर्जुन अग्रवाल बने. अर्जुन ने 12 लाख 50 हजार रुपए जीते. इसी के साथ वह 25 लाख के सवाल पर अटक गए.

'कौन बनेगा करोड़पति 16' के नए एपिसोड में हॉटसीट पर पहले जूनियर कंटेस्टेंट अर्जुन अग्रवाल बने. अर्जुन ने 12 लाख 50 हजार रुपए जीते. इसी के साथ वह 25 लाख के सवाल पर अटक गए.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
कौन बनेगा करोड़पति 16

कौन बनेगा करोड़पति 16

'कौन बनेगा करोड़पति 16' मे बड़े लोग अपने ज्ञान का प्रदर्शन कर चुके है. वहीं अब बच्चों की बारी है. 4 नवंबर से ‘केबीसी 16’जूनियर शुरू हो चुका है. इसमें 9 साल से लेकर 12 साल तक की उम्र के 10 बच्चे शामिल है. वहीं इस नए एपिसोड में हॉटसीट पर पहले जूनियर कंटेस्टेंट अर्जुन अग्रवाल बने. अर्जुन ने 12 लाख 50 हजार रुपए जीते. उन्होंने काफी अच्छा खेल खेला और सबको अपने ज्ञान से चौंका दिया. 

Advertisment

अपने ज्ञान से चौंकाया सबको

अर्जुन ने बताया कि वो बड़े होकर  शतरंज ग्रैंडमास्टर और डॉक्टर बनना चाहते हैं. बिग बी चैंपियन से काफी इंप्रेस हुए और उन्होंने उन्हें तीसरे सबसे यंग शतरंज ग्रैंडमास्टर डी. गुकेश का वीडियो दिखाया. वो वीडियो देखकर अर्जुन बेहद खुश हुए और उन्होंने चिल्लाते हुए कहा, 'सर मैं आपका बहुत बड़ा फैन हूं.' अर्जुन ने  काफी अच्छा खेल खेला और सबको अपने ज्ञान से चौंका दिया. इसी के साथ उन्होंने अपने मां-बाप को गर्व महसूस करवाया और सबका दिल जीत लिया. 

इस सवाल का नहीं दे पाए जवाब

इस एक सवाल पर अर्जुन अटक गए. प्रश्न: मारी बिस्किट का नाम किस देश के एक शाही व्यक्ति के नाम पर रखा गया है?

ऑप्शन:

A. इटली
B. रूस
C. मोनाको
D. फ्रांस

उत्तर:  इस सवाल का जवाब अर्जुन के पास नहीं था और उन्होंने समझदारी का परिचय देते हुए गेम से क्वीट कर लिया. लेकिन जब अमिताभ ने उनसे पूछा कि वो कौन सा सही उत्तर है गेस करो तो उन्होंने बताया इटली जो गलत निकला. इसका सही उत्तर हम आपको बता देते हैं दरअसल सही आन्सर है ऑप्शन B रूस.

बिग बी से मिला ये सामान

अर्जुन को हॉट सीट पर बैठते ही कल्याण भव: आशिर्वाद के साथ उन्हें एक सोने का सिक्का मिला. इसके बाद उन्होंने 12 लाख 50 हजार की धनराशि जीती और गेम के अंत में एटमबर्ग की ओर से पंखे का गिफ्ट मिला. इसके अलावा अल्ट्रा टेक की ओर से भी एक खास भेट दी गई और केबीसी की ओर से उन्हें एक मेडल भी मिला.

इनाम से बहन को देंगे गिफ्ट

अर्जुन अग्रवाल से जब अमिताभ बच्चन ने पूछा कि आप जीती हुई राशि में से अपनी बहन को कितने पैसे देंगे तो उन्होंने बहुत अच्छा जवाब देते हुए कहा कि जितने वो मांगेगी. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि वो सारे पैसे मम्मी पापा को देंगे और अपनी बहन के लिए उसका पसंद का गिफ्ट देंगे. इस जवाब को सुन बिग बी काफी ज्यादा खुश हो गए. 

ये भी पढ़ें - महाराष्ट्रीयन होकर पहली बार छठ मनाएगी टीवी की ये एक्ट्रेस, सीरियल में निभा छुकी है छठी मईया का रोल

Amitabh Bachchan KBC 16 Kaun Banega Crorepati 16 KBC 16 Amitabh bachchan arjun agarwal KBC 16 junior contestant
      
Advertisment