Amitabh Bachchan: बॉलीवुडके शहंशाह अमिताभ बच्चन इन दिनों रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति सीजन 16 (Kaun Banega Crorepati Season 16) को होस्ट कर रहे हैं. इस दौरान एक्टर अपने लाइफ से जुड़े कई अनसुने और मजेदार किस्सों के बारे में बताते हैं. हाल ही में एक किस्सा उन्होंने अपने कॉलेज के दिनों से जुड़ा सुनाया. बिग बी ने हॉट सीट पर बैठेकंटेस्टेंट को बताया कि वो अपने हॉस्टल से रात को छिपकर निकला करते हैं. चलिए जानते हैं क्या करते थे एक्टर.
हॉस्टल की खिड़की कूदते थे बिग बी
केबीसी के लेटेस्ट एपिसोड में बिग बी से कंटेस्टेंट ने जब सवाल किया तो उन्होंने ऐसे शॉकिंग खुलासे किए जिसे सुन दर्शक भी दंग रह गए. बिग बी ने कहा- 'मैं हॉस्टल में नहीं बल्कि बोडिंग में रहता था. वहां तो बहुत सख्त नियम होते हैं और बाहर निकलना बहुत मुश्किल होता है. ऐसे में कोई प्लान बनाने का तो सवाल ही नहीं उठता. कॉलेज के दिनों में घरवालों से ये कहते थे कि दोस्तों के साथ पढ़ाई करने के लिए हॉस्टल जा रहे हैं, लेकिन हम रात को 12-1 बजे हॉस्टल की खिड़की से कूदकर सिनेमा देखने के लिए जाते थे.'
लड़िकयों को झांकते थे शहंशाह
अमिताभ बच्चन ने मिरांडा कॉलेज का भी किस्सा सुनाया., उन्होंने कहा- 'गर्ल्स कॉलेज में सुंदर-सुंदर लड़कियां आती थीं. ऐसे में उन्हें देखने के लिए हम दीवार पर चढ़ जाते थे. एक दिन तो ऐसा हुआ कि मिरांडा कॉलेज के टीचर ने हमारे किरोड़ीमल कॉलेज से दो लड़के मांगे जो थिएटर करते थे. जिनमें से एक मैं था और मुझे कॉलेज में जाने का मौका मिला. लेकिन इस दौरान बाकी लड़कों ने हमारी जमकर रैगिंग की, उन्होंने हमारी चाल का मजाक बनाया.' बिग बी ने कहा-'मुझे अब एहसास होता है कि जिन लड़कियों पर भद्दे कमेंट किए जाते हैं, उन्हें कैसा लगता होगा.'
ये भी पढ़ें- पत्नी की पॉपुलैरिटी से इस एक्टर ने खोई अपनी पहचान, करियर के रास्ते का अड़ंगा बनीं हसीना