झुका सिर,आंखों में उदासी लिए, कश्‍मीरा शाह कुछ इस हाल में मामा ससुर से मिलने पहुंची अस्पताल

Kashmera shah visits hospital to meet Govinda: मंगलवार सुबह-सुबह बॉलीवुड एक्टर गोविंदा के साथ एक हादसा हो गया, जिसमें उनके पैर में गोली लग गई. फिलहाल गोविंदा अंधेरी के क्रिटी केयर अस्पताल में आईसीयू में है, जहां हाल ही में उनसे मिलने कश्‍मीरा शाह पहुंची हैं.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
GOVINDAAA

मामा ससुर से मिलने पहुंची कश्मीरा

Kashmera shah visits hospital to meet Govinda : बॉलीवुड एक्टर और शिव सेना लिडर गोविंदा को लेकर सुबह-सुबह एक चौंकाने वाली खबर सामने आई. खबर थी कि गोविंदा को गोली लगी है. एक्टर जब बंदूक साफ कर रहे थे तो उनके पैर में अचानक गोली लग गई.ये घटना सुबह करीब 4.45 बजे  की है, जब एक्टर कही जाने के लिए निकल रहे थे. उसी समय गलती से मिसफायर हो गया था. गोली लगने के बाद गोविंदा के पैर से काफी खून बह गया है, जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल अब एक्टर की हालत में सुधार है. उन्होंने बयान जारी कर बताया कि गोली निकाल दी गई है.

Advertisment

मामा ससुर से मिलने पहुंची कश्मीरा

वहीं गोविंदा के साथ हुए इस घटना ने उनके और उनके भांजे कृष्णा अभिषेक के परिवार के बीच के दरार को खत्म करने का काम भी किया है. जहां कई सालों से ये परिवार मनमुटाव को लेकर खबरों में बने हुआ था. तो वहीं अब हाल ही में जब  गोविंदा की बहू कश्मीरा शाह उन्हें देखने के लिए अस्पताल पहुंची तो ये देख लोगों के बीच खुशी की लहर दौड़ गई.

कश्मीरा की हो रही तारीफ

जी हां, तमाम पारिवारिक विवादों को भुलाकर बुरे वक्त में कृष्णा अभिषेक की पत्नी कश्मीरा शाह अपने मामा ससुर को देखने के लिए भागी-भागी अस्पताल पहुंची हैं, जिसका एक वीडियो भी सामने आया है. इस वीडियो में उन्हें अस्पताल में अंदर एंट्री लेते देखा जा सकता है. मीडिया और कड़ी सुरक्षा के बीच कश्मीरा शाह अकेले ही अंदर जाती नजर आ रही हैं. वहीं उनके चेहरे पर उदासी साफ नजर आ रही है. हालांकि इस दौरान एक्ट्रेस के पति उनके साथ नजर नहीं आए. दरअसल, कृष्‍णा अभ‍िषेक ऑस्‍ट्रेलिया में हैं. ऐसे में कृष्‍णा अभ‍िषेक के ना होने के बाद भी कश्मीरा गोविंदा से मिलने अस्पताल पहुंची, ऐसे में लोग कश्मीरा के इस कदम की सराहना कर रहे हैं. 

ये भी पढ़ें- Govinda को लगी गोली...कहां हैं जिगरी दोस्त सलमान खान? क्या भाईजान ने पूछा Hero No. 1 का हाल

Kashmira Shah And Govinda Latest News former Congress MP Govinda bollywood latest news Viral Video Govinda and Krushna Abhishek family of govinda krushna abhishek Bollywood Actor Govinda kashmira shah Govinda biggest controversy of govinda kashmira shah on krushna and govinda fight
      
Advertisment