/newsnation/media/media_files/2024/10/20/QbEJ1q2GRWSsisVr0utS.jpg)
bollywood Karwa Chauth 2024: बॉलीवुड में करवा चौथ सेलिब्रेशन शुरू हो गया है. हर साल की तरह इस साल भी करवा चौथ के जश्न के लिए सभी मैरिड वुमेन अनिल कपूर के घर पहुंच गई हैं. हमने सुनीता कपूर के घर के बाहर बॉलीवुड की सभी एक्ट्रेसेस और मैरिड लेडीज को स्पॉट किया. इनमें शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत, शिल्पा शेट्टी और रवीना टंडन समेत कई मशहूर हस्तियां शामिल थीं. ये सभी आज यानी 20 अक्तूबर सुनीता कपूर के घर सेलिब्रेट करने वाली हैं.
फैबुलस वाइव्स हुईं स्पॉट
करवाचौथ सेलिब्रेशन के लिए सुनीता कपूर के घर को खास सजाया गया है. परंपरा को कायम रखते हुए, बेस्ट फ्रेंड महीप कपूर, भावना पांडे और नीलम कोठारी एक ही कार में एक साथ पहुंची थीं. ये सभी फैबुलस वाइव्स ट्रेडिशनल लुक में नजर आईं. महीप ने प्लेन साड़ी पहनी थी, जिसे उन्होंने खूबसूरत नेकपीस और मैचिंग इयररिंग्स के साथ पहना था. भावना और नीलम ने बैंगनी और गुलाबी रंग के भारी कढ़ाई वाले डिजाइनर शरारा सूट पहनकर कहर ढाया.
शिल्पा शेट्टी ने एक बार फिर हैवी मेकअप और लाउड करवाचौथ लुक से महफिल लूट ली. शिल्पा ने हैवी नेकपीस के साथ साड़ी पहनी थी और अपने बाल खुले छोड़े थे. उन्होंने अपनी मिनिमल मेहंदी डिजाइन भी फ्लॉन्ट की.
शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत गुलाबी साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. उन्होंने इसे प्लंजिंग नेकलाइन डिज़ाइनर ब्लाउज़ के साथ पेयर किया. उन्होंने अपने लुक को खूबसूरत झुमकों से पूरा किया.
रवीना टंडन ने इस खास मौके पर व्हाइट अनारकली के साथ गुलाबी दुपट्टा पहना पहना. अभिनेत्री ने भारी झुमके पहने और अपने बालों को एक स्लीक बन में बांधा, जिसे उन्होंने फूलों की माला से सजाया.
इन सभी फीमेल स्टार्स के अलावा सोनम कपूर के घर रीमा जैन अपनी बहू अनीसा मल्होत्रा जैन, कबीर खान की पत्नी मिनी माथुर, वरुण धवन की मां लाली धवन और भाभी जानवी धवन, आकांक्षा मल्होत्रा अग्रवाल, गीता बसरा भी इस जश्न में शामिल हुईं. सभी के लुक्स सामने आए हैं.