/newsnation/media/media_files/2025/03/03/R3X61EhelNhDKWXjTYhp.jpg)
Karnataka Congress MLAs Ravikumar Gowda and Rashmika Mandanna Photograph: (Social Media)
साउथ सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री Rashmika Mandanna एक बार फिर विवादों में आ गई हैं. इस बार मामला सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री तक सीमित नहीं है, बल्कि इसे लेकर राजनीतिक माहौल भी गर्म हो गया है. कर्नाटक कांग्रेस के विधायक रविकुमार गौड़ा (Ravikumar Gowda) ने आरोप लगाया कि रश्मिका ने Kannada भाषा और फिल्म इंडस्ट्री को नजरअंदाज किया है. इस बयान के बाद कर्नाटक की राजनीति में हलचल मच गई और BJP ने कांग्रेस पर पलटवार कर दिया.
क्या है पूरा मामला?
हाल ही में Congress MLA Ravikumar Gowda ने एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान दावा किया कि Rashmika Mandanna अपनी जड़ों से कट चुकी हैं और उन्होंने Kannada फिल्म इंडस्ट्री को कोई महत्व नहीं दिया.गौड़ा ने कहा कि, 'रश्मिका ने अपने करियर की शुरुआत कन्नड़ सिनेमा से की, लेकिन अब वह सिर्फ हिंदी और तेलुगू इंडस्ट्री पर फोकस कर रही हैं. उन्होंने कभी Kannada सिनेमा की बात तक नहीं की.'
गौड़ा के इस बयान ने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी. कुछ लोगों ने उनका समर्थन किया, जबकि कई फैंस ने इसे राजनीतिक स्टंट करार दिया.
BJP ने कांग्रेस पर किया हमला
जैसे ही यह मामला तूल पकड़ने लगा, BJP ने Congress पर पलटवार किया. BJP नेताओं ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि यह मुद्दा सिर्फ चुनावी फायदे के लिए उठाया जा रहा है. एक वरिष्ठ BJP नेता ने कहा, 'Congress के पास असली मुद्दों पर बात करने के लिए कुछ नहीं बचा, इसलिए वे अब फिल्मों और सेलेब्रिटीज को लेकर विवाद खड़ा कर रहे हैं.'
रश्मिका का कोई जवाब नहीं
अब तक Rashmika Mandanna ने इस विवाद पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब उन्हें कन्नड़ इंडस्ट्री को लेकर आलोचना झेलनी पड़ी हो. इससे पहले भी कुछ कन्नड़ फिल्ममेकर्स और फैंस ने उन पर Karnataka और Kannada सिनेमा से दूरी बनाने का आरोप लगाया था.
क्या यह सिर्फ राजनीतिक खेल है?
राजनीति में सेलेब्रिटीज का नाम घसीटना कोई नई बात नहीं है. कई बार, चुनावी माहौल में राजनेता फिल्मों और कलाकारों पर निशाना साधते हैं ताकि जनता का ध्यान खींचा जा सके. Karnataka में कांग्रेस और BJP के बीच पहले से ही तीखी सियासी लड़ाई चल रही है, और अब Rashmika Mandanna का यह विवाद इस लड़ाई को और तेज कर सकता है.
Rashmika Mandanna पर Kannada को नजरअंदाज करने के आरोपों ने राजनीतिक तूफान खड़ा कर दिया है. Congress और BJP के बीच एक नया मुद्दा उभर आया है, लेकिन असली सवाल यह है कि क्या वाकई रश्मिका ने Kannada फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बना ली है, या यह सिर्फ एक राजनीतिक विवाद भर है? आने वाले दिनों में इस मुद्दे पर और बयानबाजी देखने को मिल सकती है.