Advertisment

कपूर खानदान की बेटी को हुई इस एक्ट्रेस से जलन! करिश्मा ने बनाया ऐसा मुंह, एक्सप्रेशन देख लोगों ने कर दिया ट्रोल

Karisma Kapoor trolled: करिश्मा कपूर आए दिन अपने लुक्स को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं. हालांकि इस वक्त उनके चर्चा में आने की वजह उनका एक अजीबो-गरीब रिएक्शन है. ये रिएक्शन उन्होंने एक एक हीरोइन को देखकर दिया है.

author-image
Sarika Swaroop
एडिट
New Update
New Project (92)

करिश्मा को हुई किससे जलन?

Advertisment

Karisma Kapoor trolled: 90 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस करिश्मा कपूर लंबे समय से फिल्मों से दूर हैं. हालांकि वो अक्सर किसी न किसी वजह से लाइमलाइट में बनी रहती हैं. कभी वो अपनी बहन करीना कपूर के साथ किसी पार्टी या इवेंट में स्पॉट होती है, तो कभी अपने पोस्ट को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं. इसके अलावा करिश्मा अपने फैशनसेंस के कारण भी सोशल मीडिया पर चाई रहती हैं. भले ही करिश्मा 50 साल की हो गई हैं, लेकिन इस उम्र में भी उनकी खूबसूरती का जलवा कायम है.

करिश्मा ने बनाया अजीब मुंह

इसी बीच हाल ही में करिश्मा का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि इस वीडियो में करिश्मा अपने लुक्स और फैशन की वजह से चर्चा में नहीं हैं. बल्कि इस वीडियो में वो अटपटा मुंह बनाने को लेकर चर्चा में हैं वो भी एक एक्ट्रेस को देखकर. वैसे तो लड़कियों को किसी दूसरी लड़की को देख मुंह बनाना आम है. लेकिन जब ऐसा कोई बड़ी एक्ट्रेस करती है तो ये बड़ी बात जरूर बन जाती है. अब इस दौरान का करिश्मा का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. 

करिश्मा को हुई किससे जलन?

वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक एक्ट्रेस अवार्ड हाथ में लिए जा रही थी तभी करिश्मा उन्हें देक अजीब मुंह बनाने लगती हैं. बता दें कि करिश्मा जिसको देखकर मुंह बना रही थीं उस एक्ट्रेस का नाम शरवरी वाघ है. शरवरी वाघ का हाल ही में 'मुंजया' फिल्म के लिए खूब तारीफें मिली. अकेले के दम पर शरवरी ने इस फिल्म को न सिर्फ कमाई के मामले में सफल बनाया, बल्कि क्रिटिक्स ने भी इसकी खूब तारीफ की.'मुंजया' के अलावा शरवरी को फिल्म 'महाराज' में भी काफी पसंद किया गया. 

लोगों ने कर दिया ट्रोल

इसी बीच हाल ही में उन्हें एक अवार्ड शो में सम्मानित किया गया. इसी दौरान जब वह अवार्ड लेकर जा रही थीं तो उन्हें देख करिश्मा अजीब रिएक्शन देती नजर आईं. ऐसे में करिश्मा का ये एक्सप्रेशन कैमरे में कैद हो गया और देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा. अब इस वीडियो को देख लोग करिश्मा की इस हरकत की आलोचना कर रहे हैं. एक शख्स ने करिश्मा को ट्रोल करते हुए लिखा, 'अजीब रिएक्शन की वजह जलन होगी', एक शख्स ने लिखा, 'करिश्मा और करीना, दोनों ही एक जैसी हैं', एक शख्स ने लिखा, 'इन्हें सम्मान नहीं मिला और उसे करियर की शुरुआत में ही मिल गया इसलिए ये देखकर जलन हो रही होगी.' हालांकि करिश्मा का ये रिएक्शन शरवरी के लिए था या नहीं ये कहना मुश्किल है.

ये भी पढे़ं- 'काश मैं भी बाप बन पाता...' 69 की उम्र में इस एक्टर को खली अपनी औलाद की कमी, मेडिकल हेल्प से भी नहीं बन सकें पिता

latest-news actress sharvari wagh bollywood Gossips Entertainment News karishma kapoor Bollywood News Viral Video
Advertisment
Advertisment
Advertisment