/newsnation/media/media_files/2025/06/16/CC6Fiu8g8SCrsYhuu9i9.jpg)
Sunjay Kapur Last Pic
Sunjay Kapur Last Pics: करिश्मा कपूर के एक्स पति और बिजनेसमैन संजय कपूर का हाल ही में निधन हो गया. बताया गया था कि हार्ट अटैक से उनकी जान चली गई. वहीं संजय कपूर के अचानक निधन से हर कोई हैरान है. संजय कपूर की मौत की खबर पर ये बताया गया कि उनकी जान एक मक्खी की वजह से चली गई. ऐसे में अब उनकी निधन से पहले की आखिरी तस्वीर सामने आई है, जो खूब वायरल हो रही है.
संजय कपूर को दी श्रद्धांजलि
आपको बता दें कि अब SUJÁN Indian Tigers पोलो टीम ने उन्हें ट्रिब्यूट दिया है. जी हां, उन्होंने संजय कपूर की आखिरी फोटो शेयर की है. इस तस्वीर में वो मुस्कुराते हुए दिखाई दे रहे हैं. वहीं तस्वीर में आप देख सकते हैं कि उन्होंने टीम पहनी हुई है. इसके साथ ही इस फोटो में वो अपने दोस्त के साथ पोज देते हुए नजर आ रहे हैं.
वहीं उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'आज हम Cartier Trophy का फाइनल मैच खेल रहे हैं हमारे डियर फ्रेंड संजय कपूर की याद में. जिनका कुछ दिन पहले फील्ड में निधन हो गया. हमारे कैप्टन जैसल सिंह, अपनी टीम के साथ अपने पुराने दोस्त संजय के सम्मान में एक मिनट का मौन रखेंगे.' उन्होंने आगे लिखा, 'संजय और जैसल की ये फोटो कुछ दिन पहले सेमीफाइनल खेलने से कुछ समय पहले ली गई थी. संजय आप बहुत याद आएंगे.'
संजय कपूर ने निगल ली थी मधुमक्खी
वहीं आपको बता दें कि संजय की मौत पर उनके बिजनेस कंसल्टेंट सुहेल सेठ ने बताया था कि संजय घोड़े पर सवार होकर पोलो खेल रहे थे, तभी संजय कपूर ने गलती से एक मधुमक्खी निगल ली थी, जो उनके गले में फंस गई और इसकी वजह से ही उन्हें घबराहट हुई और फिर दिल का दौरा पड़ा और उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया.
ये भी पढ़ें: धर्मेन्द्र की बेटी ईशा देओल ने फिर बसाया घर? तलाक के बाद एक्स पति से साथ कुछ इस अंदाज में शेयर की तस्वीर