करिश्मा कपूर की लटकी हुई स्किन, झुर्रियों से भरा चेहरा देख फैंस हुए हैरान, मेकअप से नहीं छिपी ढलती उम्र

Karishma kapoor look very old in viral video: करिश्मा कपूर का एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उनके चेहरा झुर्रियों से भरा दिखाई दे रहा है. इस वीडियो में उनकी लटकी हुई स्किन साफ दिखाई दे रही है.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
MixCollage-17-Dec-2024-06-48-PM-4796

करिश्मा कपूर की लटकी हुई स्किन कैमरे में कैद

Karishma kapoor look very old in viral video: बॉलीवुड के 90 की दशक की दिलकश अदाकारा करिश्मा कपूर अपनी एक्टिंग, खूबसूरती और डांस के लिए मशहूर रही हैं. हालांकि इस उम्र में भी करिश्मा अपनी खूबसूरती और स्टाइल की वजह से चर्चा में छाई रहती हैं. जब भी वह कहीं स्पाॅट होती हैं, उनका अंदाज लोगों के बीच छा जाता है. लोग उन्हें देखकर ये सोचते हैं कि आखिर वह ऐसा क्या करती हैं कि 50 की उम्र में गजब कि फिट और खूबसूरत नजर आती हैं. 

Advertisment

मेकअप की परतों से छिपाई चेहरे की झुर्रियां

लेकिन आपको बता दें कि आम महिलाओं की तरह अब करिश्मा के चेहरे पर भी उम्र का असर दिखने लगा है. उनकी उम्र का अंदाजा एक्ट्रेस के मेकअप से साफ पता चल रहा है. हाल ही में करिश्मा को जब अपने दादाजी राज कपूर की फिल्म फेस्टिवल में देखा गया तो इस दौरान उनका मेकअप बहुत ज्यादा लग रहा था. करिश्मा का मेकअप देखकर ऐसा लग रहा था कि वह मेकअप की परतों से अपने चेहरे की झुर्रियों को छिपा रही हैं. 

करिश्मा के चेहरे पर दिखने लगा उम्र का असर

करिश्मा इस दौरान व्हाइट कलर की साड़ी में दिख रही हैं. वहीं अगर आप उनके इस लुक में वायरल हो रहे तस्वीरें और वीडियोज को देखेंगे तो आपको उनका चेहरा झुर्रियां से भरा हुआ नजर आएगा. अगर पास से एक्ट्रेस के चेहरे से देखेंगे तो ऐसा लग रहा है उन्होंने मेकअप की परत से चेहरे को ढका हुआ है. भले ही दूर से करिश्मा काफी हसीन दिखती हों लेकिन पास से उनके चेहरे पर 50 की उम्र साफतौर पर दिखाई देगी. फिटनेस और लुक से करिश्मा कपूर भले ही अपनी उम्र से जवां लगती है लेकिन अब चेहरे से उनके उम्र का पता चलने लगा है.

 

फिर भी एक्ट्रेस के दीवाने हैं फैंस

लेकिन फिर भी करिश्मा कपूर फैंस के दिलों पर राज करती हैं. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव हैं और अपनी खूबसूरत तस्वीरें फैंस संग शेयर करती हैं. इंडियन आउटफिट हो या वेस्टर्न, करिश्मा हर ड्रेस में बेइंतहा खूबसूरत लगती हैं. लोग उनकी तस्वीरों को खूब पंसद करते हैं. बेशक से करिश्मा कपूर फिल्मों से गायब है,लेकिन आज भी वह लोगों के दिलों में बसी हुई हैं. एक्ट्रेस की कैरी आंखों के फैंस दीवाने हैं.

ये भी पढ़ें- सोनाक्षी सिन्हा के पिता शत्रुघ्न सिन्हा की हुई बेइज्जती, तो गुस्से से तिलमिलाईं एक्ट्रेस, कह डाली ये बात

Karishma Kapoor age Entertainment News in Hindi karishma kapoor एंटरटेनमेंट न्यूज मनोरंजन की खबरें Viral Video karishma kapoor new pic karishma kapoor viral video karishma kapoor viral pic karishma kapoor look old हिंदी में मनोरंजन की खबरें Bollywood News
      
Advertisment