संजय कपूर का पार्थिव शरीर लाने में लग रहा समय, अंतिम संस्कार में हो सकती है देरी, सामने आई ये बड़ी वजह

karishma kapoor ex husband Sunjay Kapur Funeral : करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड संजय कपूर का अंतिम संस्कार दिल्ली में किया जाएगा. लेकिन इस बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि उनके अंतिम संस्कार में किन्हीं कारणों से देरी आ रही है. जानिए वजह...

karishma kapoor ex husband Sunjay Kapur Funeral : करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड संजय कपूर का अंतिम संस्कार दिल्ली में किया जाएगा. लेकिन इस बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि उनके अंतिम संस्कार में किन्हीं कारणों से देरी आ रही है. जानिए वजह...

author-image
Sarika Swaroop
एडिट
New Update
New Project - 2025-06-14T112401.805

संजय कपूर के अंतिम संस्कार में क्यों हो रही देरी?

karishma kapoor ex husband Sunjay Kapur Funeral: बिजनेसमैन और करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) के एक्स पति संजय कपूर का बीती रात इंग्लैंड में निधन हो गया. बताया जा रहा है कि संजय घोड़े पर सवार होकर पोलो खेल रहे थे, तभी उन्होंने गलती से एक मधुमक्खी निगल ली, जो उनके गले में फंस गई. जिसकी वजह से उन्हें घबराहट हुई और फिर दिल का दौरा पड़ गया. इससे उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. संजय कपूर के अचानक निधन से हर कोई शॉक्ड है. इसी बीच संजय कपूर के अंतिम संस्कार को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है.

Advertisment

संजय कपूर के अंतिम संस्कार में क्यों हो रही देरी? 

खबरों के मुताबिक संजय कपूर को दिल्ली में अंतिम विदाई दी जाएगी, लेकिन इसमें देरी हो रही है. दरअसल, संजय कपूर के अंतिम संस्कार में लीगल कॉम्पलीकेशनंस के कारण देरी हो रही है.क्योंकि उनकी नागरिकता अमेरिकी है. रिपोर्ट के मुताबिक, संजय कपूर अमेरिकी नागरिक थे और उनका निधन लंदन में हुआ, इसलिए उनके पार्थिव शरीर को भारत लाने की कानूनी प्रक्रिया में मुश्किल हो सकती है. 

क्या करिश्मा होंगी अंतिम संस्कार में शामिल? 

एक इंटरव्यू में संजय कपूर के ससुर अशोक सचदेव ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि 'अभी लंदन में उनका पोस्टमॉर्टम चल रहा है. कागजी कार्रवाई पूरी होने के बाद, शव को अंतिम संस्कार के लिए भारत लाया जाएगा और दिल्ली में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.' बता दें कि संजय कपूर के परिवार में उनकी पत्नी प्रिया सचदेव और बेटा अजारिया हैं. वहीं करिश्मा कपूर से उनकी एक बेटी समायरा और एक बेटा कियान भी हैं. ऐसे में लोगों के मन में ये भी सवाल उठ रहे हैं कि अगर संजय कपूर का अंतिम संस्कार होगा तो क्या करिश्मा अपने बच्चों के साथ इसमें शामिल होंगी या नहीं. फिलहाल ये तो उस वक्त ही पता चल पाएगा जब संजय कपूर का अंतिम संस्कार होगा.

ये भी पढ़ें- नेशनल लेवल पर बैडमिंटन खेल चुकी इस एक्ट्रेस ने जिंदगी में झेले नासूर दर्द, बनीं हौसले की मिसाल

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news karishma kapoor Sunjay kapur priya sachdev Sunjay Kapur death Sunjay Kapur dies After swallowing a Bee Sunjay Kapur Last Rites sunjay kapur karisma kapoor Sunjay Kapoor Last Rites Sunjay Kapoor citizenship Sunjay Kapur Funeral Sunjay Kapur News
      
Advertisment