Babita Kapoor Birthday: करीना-करिश्मा कपूर की मां और बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री बबीता ने 20 अप्रैल को अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया. इस खास मौके पर उनकी दोनों बेटियां करीना कपूर खान और करिश्मा कपूर उनके साथ नजर आईं.
Babita Kapoor Birthday: करीना-करिश्मा कपूर की मां और बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री बबीता ने 20 अप्रैल को अपना 78 वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. इस खास मौके पर उनकी दोनों बेटियां करीना कपूर खान और करिश्मा कपूर उनके घर पहुंची. वहीं उनके बर्थडे से जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसकी इस वक्त हर तरफ खूब चर्चा हो रही है.
बुआ के साथ पहुंची करीना-करिश्मा
इस वीडियो में करीना और करिश्मा काफी स्टाइलिश लुक में नजर आ रही हैं. इस दौरान उनके साथ उनकी बुआ रीमा जैन भी नजर आ रही हैं. वहीं करीना ने अपनी मां के जन्मदिन के खास मौके पर बलून का गुलदस्ता भी गिफ्ट किया, जिस पर लिखा था 'हैप्पी बर्थडे मॉम.' इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जो इस वक्त सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
बबीता कपूर की लव-स्टोरी
बता दें कि बबीता कपूर की मुलाकात रणधीर कपूर से फिल्म के सेट पर हुई थी, जहां से दोनों का प्यार परवान चढ़ा. इसके बाद रणधीर और बबीता ने दो साल तक लोगों की नजरों से छुपकर एक-दूसरे को डेट किया.हालांकि शादी के लिए दोनों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था. दरअसल, फिल्मी दुनिया से होने के नाते कपूर फैमिली बबीता को अपनी घर की बहू नहीं बनाना चाहता था. ऐसे में राज कपूर ने रणधीर और बबीता की शादी से पहले एक्ट्रेस के सामने एक शर्त रखी और कहा कि वो रणधीर और एक्टिंग करियर में से किसी एक को चुन ले.जिसके बाद बबीता ने अपना करियर दांव पर लगाकर रणधीर से शादी की थी. 6 नवंबर 1971 को दोनों ने शादी की थी, जिसके बाद दोनों बेटियों करिश्मा और करीना कपूर के पेरेंट्स बने.