/newsnation/media/media_files/2025/01/05/Rp1PQWQs9Y86dA3NVwWz.jpg)
Kareena Kapoor-Taimur Ali Khan
Kareena Kapoor-Taimur Ali Khan: बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) क्रिसमस और न्यू ईयर मनाने के बाद अपने पति सैफ (Saif Ali Khan) और बच्चों के साथ वापस मुंबई लौट गई हैं. इस दौरान एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर वेकेशन की ढेर सारी तस्वीरें शेयर की थी. जिसमें वो काफी एंजॉय करती नजर आई थी. वहीं, अब हसनी ने अपने बड़े बेटे तैमूर अली खान की एक फोटो शेयर की है. जिसमें उन्होंने दिखाया कि कैसे वो उनकी सेवा करते हैं.
तैमूर निभा रहे बेटे होने का फर्ज
हाल ही में करीना कपूर खान ने अपने बेटे तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) की ऐसी फोटो शेयर की है, जिसने इंटरनेट पर तरलका मचा दिया है. फैंस उनकी इस फोटो पर खूब प्यार बरसा रहे हैं और तैमूर को ट्यू जेनटलमेन बोल रहे हैं. दरअसल, दरअसल, करीना कपूर ने जो फोटो शेयर की है, उसमें तैमूर उनकी की हील्स उठाकर चल रहे हैं, ताकि वह आराम से चल सके.उस दौरान तैमूर ऑल ब्लैक आउटफिट में नजर आए. फोटो को शेयर करते हुए करीन ने लिखा- 'मां की सेवा इस साल और हमेशा के लिए. नया साल मुबारक हो दोस्तों.'
फैंस जमकर लुटा रहे प्यार
वहीं, अब तैमूर की फोटो को देख फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- 'तैमूर बहुत ही प्यारा है.' दूसरे ने लिखा- 'तैमूर अभी से ट्यू ब्लू पटैपटौदी जेनटलमेन बन रहा है.' तीसरे ने लिखा- 'तैमूर लिटिल जेनटलमेन लग रहा है.' बता दें, तैमूर अली खान अब 8 साल के हो गए हैं और जिम्मेदारी भी समझने लगे हैं. एक बार करीना ने खुद बताया था कि उनका छोटा बेटा जेह सैतान है लेकिन तैमूर में ठहराव है और वो चीजों को समझता है.
ये भी पढ़ें- डायमंड वॉच से लेकर मर्सिडीज तक, ये हैं दीपिका पादुकोण की सबसे महंगी चीजें