Diwali वेकेशन पर निकली पटौदी फैमिली...बच्चों संग स्पॉट हुए सैफ-करीना, Photos

दीवाली से पहले ही करीना कपूर और सैफ अली खान ने वेकेशन पर निकल गए हैं. पूरी पटौदी फैमिली को पैपराजी ने एयरपोर्ट पर स्पॉट किया.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Kareena Kapoor

Kareena Kapoor-Saif vacation: बॉलीवुड के स्टार कपल सैफ अली खान और करीना कपूर का मुंबई में दीवाली मनाने का कोई इरादा नहीं है. दोनों ने त्योहार से पहले ही बिस्तर बोरिया बंध लिया है. कपल को पैपराजी ने बुधवार को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया. दोनों दीवाली के लिए मालदीव में वेकेशन मनाने जा रहे हैं. करीना के साथ उनके दोनों बेटे जेह और तैमूर भी थे. कैजुअल लुक में कपल ने वेकेशन वाइव दी. 

Advertisment

करीना का कूल वेकेशन लुक
करीना कपूर फेस्टिवल के मौके पर अपने बच्चों को लेकर बाहर जाती हैं. वो बच्चों के बाहर घुमाने और बिना मीडिया के के सबसे दूर खेलने-कूदने का टाइम देना चाहती हैं. इसलिए एक्ट्रेस ने इस बार मालदीव में दीवाली मनाने का फैसला किया है. वेकेशन पर जाने के लिए करीना ने कैजुअल लुक कैरी किया. उन्होंने पर्पल कलर का को-ऑर्ड सेट पहना हुआ था. ब्लैक शेड्स और पोनी टेल में दीवा हॉट लग रही थीं. 

सैफ ने बच्चों को संभाला 
करीना के अलावा उनके हैंडसम हंक पति सैफ अली खान भी कूल दिख रहे थे. सैफ एकदम सादगी भरे अंदाज में कुर्ता पजामा पहने दिखे. उन्होंने अपनिे छोटे बेटे जेह अली खान को गोद में लिया हुआ था.

 

जेह ने शैतानियों से खींचा सबका ध्यान
करीना कपूर के छोटे साहबजादे जेह अली खान हमेशा मस्ती करते नजर आते हैं. वह काफी शैतान हैं और हमेशा शरारतें करते रहते हैं. छोटे जेह ने एयरपोर्ट पर भी पैपराजी का ध्यान खींचा. वह कैमरामैन को देखकर तरह-तरह के मुंह बनाने लगे. कभी मुंह छिराया तो  जेह करीना के साथ और तैमूर पापा सैफ के साथ होते हैं मगर इस बार उल्टा था. तैमूर मां करीना का हाथ थामे नजर आए. जेह ने सारी अटेंशन चुरा ली.

करीना और सैफ ने पैपराज़ी का अभिवादन भी किया और उन्हें दिवाली की शुभकामनाएं दीं. करीना कपूर अक्सर त्यौहार पर मुंबई से बाहर चली जाती हैं. ऐसा वो अपने बच्चों के साथ फैमिली टाइम बिताने के लिए करती हैं. करीना ने एक इंटरव्यू में बताया था कि, वो चाहती हैं कि उनके बच्चे पब्लिक में घूमें, पार्क में खेले और मस्ती करें. वो मीडिया और भीड़ से दूर ही ऐसा कर सकते हैं. इसलिए वह फेस्टिवल देश के बाहर मनाती हैं.

ये भी पढ़ें- Prakash Raj On Salman: सलमान को कोई धमका नहीं सकता...वांटेड के 'गनी भाई' ने लॉरेंस बिश्नोई को ललकारा

Kareena Kapoor Actor Kareena Kapoor Saif Ali Khan Dev Diwali 2024 Diwali 2024
      
Advertisment