शादी और तलाक पर करीना कपूर ने किया अजीबोगरीब पोस्ट, लिखा- 'आप कभी नहीं समझ पाएंगे कि शादी क्या है तलाक क्या है'

करीना कपूर खान ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक अजीबोगरीब पोस्ट शेयर किया है. जिसे पढ़कर फैंस भी थोड़े कन्फ्यूज हो गए हैं. जिसमें उन्होंने शादी और तलाक पर पोस्ट किया है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
करीना कपूर

करीना कपूर

करीना कपूर खान की लाइफ में पिछले कुछ दिन काफी मुश्किल भरे रहे थे. जब सैफ अली खान पर हमला हुआ था. उसके बाद से ही एक्ट्रेस काफी परेशान रगने लगी थी. अब करीना सैफ और बच्चों के साथ फैमिली टाइम स्पेंड कर रही हैं. हालांकि करीना ने अब एक पोस्ट शेयर किया है. जिसे देखकर फैंस काफी ज्यादा कन्फयूज हो गए हैं कि आखिर करीना कहना क्या चाहती है. 

Advertisment

शादी और तलाक को लेकर कही ये बात

 
एक्ट्रेस ने पोस्ट में लिखा- 'आप कभी नहीं समझ पाएंगे कि शादी क्या है, तलाक, चाइल्डबर्थ, पेरेंटिग क्या है जब तक कि वो आपके साथ नहीं होता है. थियोरिजी और सिचुएशन का अनुमान लगाना रिएलिटी नहीं है. आप सोचते हैं कि आप स्मार्ट हैं सबसे ज्यादा जब तक कि लाइफ आपको नहीं बताती है. इस पोस्ट को करीना ने शेयर किया है.' 

बच्चों के ली की थी रिक्वेस्ट

हाल ही में करीना और सैफ ने मीडिया से स्पेशल रिक्वेस्ट की थी कि उनके बच्चों की फोटोज ना लें और उन्हें प्राइवेसी दें. उन्होंने सैफ पर हुए हमले के बाद ये फैसला लिया था. 

इस फिल्म में नजर आएंगे सैफ

वैसे हमले के बाद सैफ अब काम में एक्टिव हो गए हैं. कुछ दिनों पहले ही वह अपनी अपकमिंग फिल्म द ज्वैल थीफ के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे. उन्होंने इस दौरान कहा था कि वह सबके सामने खड़े होकर काफी खुश हैं. उन्होंने यह भी कहा था कि वह इस प्रोजेक्ट को दर्शकों को दिखाने के लिए भी काफी एक्साइटेड हैं और यह सभी को काफी पसंद आएगा.

्िीाााू

करीना इस फिल्म में आएंगी नजर

वहीं करीना की बात करें तो वह अब फिल्म दायरा में नजर आने वाली हैं जिसे मेघना गुलजार बना रही हैं. फिल्म में करीना के साथ आयुष्मान खुराना लीड रोल में हैं.

 

kareena kapoor khan Saif Ali Khan Entertainment News in Hindi kareena kapoor saif ali khan kareena kapoor and saif ali khan
      
Advertisment