Advertisment

Kareena Kapoor को मिली मजेदार बर्थडे विश, अक्षय कुमार से कैटरीना तक सब ने बेबो पर लुटाया प्यार

करीना कपूर खान आज 21 सितंबर को अपना 44वां जन्मदिन मना रही हैं. इस मौके पर बॉलीवुड स्टार्स ने बेबो को भर-भरकर बधाइयां भेजी हैं. सोशल मीडिया आज करीना के लिए बर्थडे विशेज से भरा पड़ा है.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Kareena Kapoor Khan Birthday
Advertisment

Kareena Kapoor Khan Birthday: बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा करीना कपूर खान का जन्मदिन है. इस खास दिन पर करीना को बेशुमार प्यार मिला है. एक्ट्रेस को फैमिली और फैंस के साथ-साथ उनके को-स्टार्स ने भी जमकर बधाइयां भेजी हैं. खासतौर पर बॉलीवुड के बड़े-बड़े स्टार्स ने करीना कपूर को अपने अंदाज में बर्थडे विश किया है. इनमें कैटरीना कैफ, अक्षय कुमार, अनन्या पांडे विजय वर्मा शामिल हैं. कई सेलेब्स ने करीना को बड़े मजेदार अंदाज में शुभकामनाएं दी हैं. इनमें उनकी बहन करिश्मा कपूर भी शामिल हैं जिन्होंने करीना की बचपन की फोटोज के साथ बर्थडे विश किया है. 

फिल्म इंडस्ट्री के कई सितारों ने करीना कपूर खान को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं. कैटरीना कैफ ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर बर्थडे गर्ल के लिए लिखा, “हमेशा की प्रेरणा @kareenakapoorkhan को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं.”

kareena 3

अक्षय कुमार ने करीना के साथ कई फिल्मों में काम किया है. उन्होंने कॉमेडी फिल्म गुड न्यूज़ से एक तस्वीर शेयर की. अक्षय ने लिखा, “सिर्फ़ 'गुड न्यूज़' और आपके साथ बेहतरीन हंसी. हैप्पी बर्थडे बेबो, आपको हमेशा शुभकामनाएं”

akki kareena

ये भी पढ़ें- अपने पति की शादी में पहुंची थीं ये एक्ट्रेस...कहा था 'शादी मुबारक अंकल', फिर हुआ प्यार

अजय देवगन ने करीना के साथ एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, "जन्मदिन मुबारक हो करीना! हमेशा शानदार बनी रहो. दोनों जल्द ही सिंघम अगेन में साथ काम करते दिखें. सोनम और रिया कपूर ने भी करीना को जन्मदिन की बधाई दी है. 

Kareena Kapoor Khan Birthday wishes (1)

विजय वर्मा ने फिल्म जाने जान के सेट से करीना कपूर का डांस वीडियो शेयर किया है. ये एक bTS वीडियो है जिसमें करीना थिरक रही हैं.  कैप्शन में उन्होंने लिखा, "हैप्पी बर्थडे दीवा @kareenakapoorkhan.. यहां उनकी उंगलियों पर नाचते हुए.. मेरा एक मजेदार बीटीएस है. #जानेजान #मैंअपनीफेवरेटहूं."

फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता ने करीना कपूर की एक रॉयल तस्वीर के साथ बर्थडे विश किया. इसमें दीवा कमाल की ग्लैमरस दिख रही हैं.

kareena

अनन्या पांडे ने कभी खुशी कभी गम के किरदार पू को कैरी करते हुए अपनी और करीना की फोटो शेयर की है. अनन्या ने लिखा, “क्वीन - बेबो को जन्मदिन की शुभकामनाएं! हर किसी की पसंदीदा ..आपके जैसा कोई नहीं है"

kareena 2

रकुल प्रीत सिंह ने करीना के लिए एक भावपूर्ण नोट लिखा, जिसमें उन्होंने कहा, "एकमात्र दीवा @kareenakapoorkhan, ओजी, रॉकस्टार को जन्मदिन की शुभकामनाएं!! आप कई तरह से प्रेरणा देती हैं.. आपको ढेर सारे काम, यात्रा और खाने से भरा एक साल मुबारक हो! शानदार साल हो."

Kareena Kapoor 5

Kareena Kapoor Bollywood News gossip bollywood news hindi Bollywood news and gossip Kareena Kapoor Age Bollywood News
Advertisment
Advertisment
Advertisment