'समय से पहले बुड्ढी हो गई', करीना कपूर का नया लुक देख यूजर्स कमेंट बॉक्स पर दे रहे ताने

Kareena Kapoor Khan Video: करीना कपूर खान हाल ही में एक फैशन शो में पहुंची थी. जहां लोग उनकी उम्र का मजाक उड़ाने लगे. चलिए जानते हैं एक्ट्रेस को लेकर क्या कह रहे यूजर्स.

Kareena Kapoor Khan Video: करीना कपूर खान हाल ही में एक फैशन शो में पहुंची थी. जहां लोग उनकी उम्र का मजाक उड़ाने लगे. चलिए जानते हैं एक्ट्रेस को लेकर क्या कह रहे यूजर्स.

author-image
Sezal Thakur
New Update
KAREENA (2) k

Image Source- Viral Bhayani Instagram

Kareena Kapoor Khan Video: करीना कपूर खान बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं. फिल्मों के अलावा अक्सर उनका स्टाइल स्टेटमेंट चर्चा में रहता है. जब भी वह किसी फैशन शो या इवेंट का हिस्सा बनती हैं तो लोग उनके खूबसूरत लुक के कायल हो जाते हैं. बोल्डनेस या खूबसूरती बिखेरने में करीना का कोई जवाब नहीं हैं. अब हाल ही में हसीना एक लेटेस्ट फैशन शो के लिए चर्चा में आ गई हैं. लेकिन इस बार लोगों ने उनके लुक को नजरअंदाज कर दिया और उनकी बढ़ती उम्र का मजाक उड़ाने लगे. चलिए जानते हैं एक्ट्रेस को लेकर क्या कह रहे यूजर्स.

करीना कपूर का वीडियो वायरल

Advertisment

दरअसल, करीना कपूर खान को लैक्मे फैशन वीक (Lakme Fashion Week 2025) में देखा गया. जहां हसीना व्हाइट कलर के लहंगे में नजर आईं. हसीना की ड्रेस काफी खूबसूरत थी, जिसमें लंबा दुपट्टा था और हसीना ने डीप नेक वाला ब्लाउज पहना था. हसीना की ड्रेस में स्टोन वर्क उनके लुक को और भी ज्यादा खूबसूरत बना रहा था. एक्ट्रेस ने इस लुक के साथ अपने बालों को खुला रखा था और न्यूड मेकअप किया था. जैसे ही हसीना का ये लुक वायरल (Kareena Kapoor Video हुआ तो लोगों ने अपना रिएक्शन देना शुरू कर दिया, लोग उनके लुक से ज्यादा एक्ट्रेस की उम्र को लेकर सवाल करने लगे. 

करीना को ट्रोल कर रहे यूजर्स 

करीना कपूर को देख लोग उन्हें बूढ़ी कह रह हैं. एक् यूजर ने लिखा- 'कितना भी पोज दो, लेकिन आपके चेहरे पर बूढ़ापन साफ दिख रहा है.' दूसरे ने लिखा- 'कौन कहता है, लड़कियां बूढ़ी नहीं होती, टाइम के साथ सब बदल जाता है.' तीसरे यूजर ने लिखा- 'समय से पहले बुड्ढी हो गई', चौथे ने तो ये कह दिया कि करीना अपनी उम्र से ज्यादा बूढ़ी लगती है. बता दें, ये पहली बार नहीं है, जब हसीना को उम्र को लेकर ट्रोल किया गया है. पहले भी ऐसा हो चुका है और हसीना ने इस मामले में रिएक्ट भी किया था. करीना ने कहा था कि  'आपके लिए बुड्ढी मतलब बेइज्जती है क्या, मेरे लिए सिर्फ एक शब्द और कुछ नहीं. जिसका मतलब बूढ़ा होना होता है. हां हम बढ़े हैं और बहुत समझदार हुए है.'

सोनाक्षी सिन्हा के साथ सास-ससुर कैसा करते हैं बर्ताव? एक्ट्रेस ने मायके और ससुराल के बीच अंतर के बारे में की बात

ऐश्वर्या और अभिषेक फैमिली फंक्शन में साथ आए नजर, Video देख यूजर्स क्यों उठा रहे ऐसे-ऐसे सवाल?

Entertainment News in Hindi Kareena Kapoor Kareena kapoor video Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi मनोरंजन न्यूज़
Advertisment