सोनम की बहन ने करीना कपूर को ऐसे सजाया...पहना दी असली चांदी से बनी साड़ी, बिंदी ने लूटी महफिल
Kareena Kapoor Saree Look:बॉलीवुड दीवा करीना कपूर इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस हैं. वह अपनी खूबसूरती, ग्लैमर और फैशन गेम के लिए भी जानी जाती हैं. करीना हाल में मुंबई में 'सिंघम अगे' (Singham Again) के ट्रेलर लॉन्च पर फ्यूजन साड़ी लुक में नजर आईं और महफूल लूट ली.
करीना ने सिंघम अगेन ट्रेलर लॉन्च इवेंट में अपने हुस्न की बिजलियां गिरा दीं. एक्ट्रेस फिल्म में अजय देवगन की पत्नी अवनी का किरदार निभाएंगी. इस मल्टी स्टारर फिल्म के लिए करीना ने अपना सुपर ग्लैम लुक दिखाया.
2/7
इवेंट के लिए करीना ने खास डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की डिजाइन की गई साड़ी पहनी, ये सुपरसेक्सी साड़ी सिल्वर व्हाइट कलर की थी जिस पर हैवी बॉर्डर पर असली चांदी की जरदोजी का काम था.
3/7
साड़ी को हॉट लुक इसका ऑफ शोल्डर कोर्सेट ब्लाउज दे रहा था. करीना को इस खूबसूरत अंदाज में सोनम कपूर की बहन रिया कपूर ने तैयार किया था.
Advertisment
4/7
रिया हमेशा करीना को खास प्रोग्राम के लिए स्टाइल करती हैं, इस बार उन्होंने करीना को सिल्वर टिशू साड़ी पहनाई, जो देखने में तो सुंदर थी लेकिन मॉडर्न फ्यूजन टच के साथ सेक्सी वाइव दे रही थी.
5/7
असली चांदी के वर्क से सजी इस साड़ी के साथ करीना ने माथे पर मैचिंग बिंदी लगाई जो उनके लुक को चार चांद लगा रही थी.
6/7
करीना की इस मॉडर्न साड़ी के बॉर्डर पर चांदी की जरी और जरदोजी का काम था. कोर्सेट ब्लाउज में असली चांदी की जरदोजी, सेक्विन, सादी और नक्शी का काम था.
7/7
मनीष मल्होत्रा के इवारा कलेक्शन से हाथ से बुनी हुई इस सिल्वर टिशू साड़ी में करीना बला की खूबसूरत लग रही हैं. एक्ट्रेस के इस लुक पर फैंस ने जमकर प्यार लुटाया और उन्हें बॉलीवुड दीवा कहकर नवाजा.